भारत सरकार ने सलाम नमस्ते को किया सम्मानित

63 Views

ऋषि तिवारी


नोएडा। आईएमएस नोएडा के सामुदायिक रेडियो सलाम नमस्ते का नाम सर्वाधिक नवोन्वेषी सामुदायिक सहभागिता पुरस्कार के लिए घोषित किया गया। केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री श्री अश्विनी वैष्णव ने 10 वें राष्ट्रीय सामुदायिक रेडियो पुरस्कार की घोषणा करते हुए यह बात कही। सलाम नमस्ते को यह पुरस्कार मेड दीदी कार्यक्रम के माध्यम से घरों में काम करने वाली महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए मिला।

आईएमएस नोएडा के महानिदेशक प्रो. (डॉ.) विकास धवन ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय भारत सरकार द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान सलाम नमस्ते का नाम चौथे राष्ट्रीय पुरस्कार के लिए घोषित हुआ। यह पुरस्कार सर्वाधिक नवोन्वेषी सामुदायिक सहभागिता के तहत घरों में काम करने वाली महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए दिया गया।

सलाम नमस्ते कि स्टेशन हेड बर्षा छबारिया ने बताया कि सलाम नमस्ते 2008 से लगातार सामाजिक हितों को ध्यान में रखते हुए काम कर रहा है। जिसमें मेड दीदी कार्यक्रम की शुरुआत 2017 में की गयी। इस कार्यक्रम के दौरान घरों में काम करने वाली सहायिका अपनी रुचि, दिनचर्या, सीखने की ललक, काम करते हुए जीवन में बदलाव एवं संघर्ष को रेडियो के माध्यम से एक दूसरे के साथ साझा करती है। आज के कार्यक्रम के दौरान सहायिका पूजा चौहान ने बताया कि वह पिछले 8 वर्षों से यह काम कर रहा है। काम करने के दौरान ही उन्हें योगा सीखने का मौका मिला।

About Author

Contact to us