ऋषि तिवारी
नोएडा। आज गांव झटटा में क्षत्रिय समाज किसानों एवं ग्रामीणों की पंचायत हुई पंचायत में 14 अप्रैल को आयोजित हो रही क्षत्रिय महापंचायत को सफल बनाने का आह्वान किया गया। किसान नेता आशीष चौहान ने पंचायत को संबोधित करते हुए कहा कि हमारे सांसद डॉ महेश शर्मा ने पिछले 10 वर्षों में गांवों और किसानों की अनदेखी की है नोएडा के 81 गांव के किसान पिछले चार-पांच वर्षों से लगातार नोएडा प्राधिकरण के खिलाफ आंदोलन कर रहे हैं लेकिन सांसद डॉक्टर महेश शर्मा ने किसानों की एक बार भी वार्ता माननीय प्रधानमंत्री व माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी से नहीं कराई ना ही समस्या का कोई समाधान कराया इसलिए इस बार किसान व ग्रामीण व्यक्ति सांसद डॉक्टर महेश शर्मा के खिलाफ वोट करेगा।
रोहतास चौहान झट्टा ने कहा कि सांसद डॉक्टर महेश शर्मा ने गौतम बुद्ध नगर की चिकित्सा व्यवस्था को सुधारने के लिए कोई प्रयास नहीं किया उदाहरण है कि आज तक गौतम बुद्ध नगर जिले के जिला अस्पताल में एम आर आई करने तक की मशीन उपलब्ध नहीं है इसलिए इस बार सांसद डॉ महेश शर्मा पर करेंगे वोट की चोट और दिखाएंगे सत्ता से बाहर का रास्ता किसान नेता अशोक चौहान ने कहा कि नोएडा के 81 गांव के किसान नोएडा प्राधिकरण पर लगातार चार पांच वर्षों से प्रदर्शन कर रहे लेकिन सांसद डॉक्टर महेश शर्मा ने एक बार भी किसनों की खोज खबर नहीं ली ना ही किसानों की समस्या का समाधान कराया और जब चार महीने के किसान आंदोलन में किसानों के बीच पहुंचे तो सांसद डॉक्टर महेश शर्मा एवं नोएडा विधायक पंकज सिंह ने नोएडा प्राधिकरण व किसानों के बीच लिखित समझौता कराया लेकिन वह समझौता भी आज तक लागू नहीं हुआ है ऐसे झूठे संसद डॉ महेश शर्मा को इस बार वोट नहीं देंगे।
इस अवसर पर सुखबीर प्रधान, किसान नेता सुधीर चौहान, मीडिया प्रभारी अशोक चौहान, रिंकू यादव, गजेंद्र बसोया, प्रिंस भाटी, ऐके बसोया, बाबूराम चौहान , रिङकू चौहान, हरिराम चौहान, तेजपाल चौहान, सुंदर चौहान, एडवोकेट जितेंद्र चौहान, देवेंद्र चौहान, संजय चौहान, मास्टर वीर सिंह चौहान, अमित चौहान, ललित चौहान, पुनीत चौहान, रोहतास चौहान, दीपक चौहान, राजकुमार चौहान, राजेंद्र चौहान, गजेंद्र चौहान, तेजपाल चौहान, धीरे चौहान, शेर सिंह चौहान आदि सैकड़ो व्यक्ति मौजूद रहे।