हिन्द प्रभात समाचार संवाददाता
बिलासपुर, छत्तीसगढ़। मध्यप्रदेश की समाजसेवी संस्था गोपाल किरण की ओर से पहली बार छत्तीसगढ़ के बिलासपुर शहर में शोध सेमिनार व अवार्ड समारोह का आयोजन शासकीय जेपी वर्मा कॉलेज के सभागार में किया गया। कार्यक्रम में संस्था के अध्यक्ष श्रीप्रकाश सिंह निमराजे, सेवानिवृत्त जेल अधीक्षक व साहित्यकार राजेंद्र रंजन गायकवाड, जेपी वर्मा कॉलेज के प्राचार्य डॉक्टर एस एल निराला, अनिता प्रभा मिंज डीएसपी बिलासपुर, डॉक्टर जीसी भारद्वाज शासकीय लक्ष्मणेश्वर कॉलेज खरौद, जांजगीर-चांपा, डॉ गिरधारी अग्रवाल, कुल सचिव थावे विवि, बिहार, परियोजना अधिकारी जितेंद्र पाटले विशेष रूप से उपस्थित थे।
इस अवसर पर राजेंद्र रंजन गायकवाड ने कहा कि समाज की तरक्की में गैर सरकारी संगठन महती भूमिका निभाकर बाबा साहेब अम्बेडकर के सपनों का भारत बना सकते हैं। डॉ निराला और श्रीप्रकाश सिंह निमराजे ने बाबा साहेब के जीवन संघर्ष और उनके योगदान पर प्रकाश डाला। द्वितीय सत्र के मुख्य अतिथि एसआर कुर्रे (सेवानिवृत्त अपर कलेक्टर), एमआर चेलक (सेनि अपर कलेक्टर प्रभाकर ग्वाल (पूर्व सीबीआई मजिस्ट्रेट) आदि ने संविधान की महत्ता पर अमूल्य विचार रखे। सेमिनार के प्रारंभ में अतिथियों द्वारा बाबा साहब डॉ बीआर अंबेडकर के चित्र पर माल्यार्पण किया गया फिर संविधान की प्रस्तावना का वाचन जलेश्वरी द्वारा कराया गया।
संस्था के अध्यक्ष श्रीप्रकाश सिंह निमराजे ने बताया कि संस्था सशक्त क्षमता मूलक समाज की स्थापना के लिए कार्यरत है। संस्था द्वारा लगातार विभिन्न तरह की गतिविधियां संचालित की जा रही है । संस्था का प्रमुख उद्देश्य समाज के वंचित लोगों को अवसर देने का भी प्रयास है। उन्होंने कहा कि हमारे देश का संविधान सर्वोच्च पवित्र ग्रंथ है इसका अध्ययन सबको करना चाहिए। इस अवसर पर संविधान जनक डॉ बीआर अंबेडकर राष्ट्रीय एवं राजकीय कला संस्कृति पुस्तक का विमोचन भी किया गया। साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम के अंतर्गत महिलाओं द्वारा सुंदर छत्तीसगढ़ी डांस की प्रस्तुति की।
ये हुए सम्मानित इस अवसर पर अवॉर्ड भी प्रदान किए गए जिनमे सिंबल ऑफ नॉलेज, भारतरत्न बाबा साहेब डॉ.बी.आर. अंबेडकर लाइफ टाइम इंटरनेशनल आईकॉन अवॉर्ड: राजेंद्र रंजन गायकवाड,(से. नि. जेल अधीक्षक, साहित्यकार, सामाजिक चिंतक), प्रो.डॉ.एस.एल.निराला, प्राचार्य, जेपी वर्मा कॉलेज बिलासपुर, गुरु घासीदास लाइफ टाइम साहित्यक सामाजिक शिरोमणी रत्न अवार्ड मणि प्रभा त्रिपाठी, सारंगढ़, रायगढ़, अवार्ड बिलासपुर हेतु रवि हरिदास कानेकर(मनचला) अंबाझरी,नागपुर, गयाराम ध्रुव,तरसींवा, धमतरी, संध्या चंद्रसेन व मनीषा सैमूएल, विश्वास सोशल वेलफेयर सोसायटी बिलासपुर छ्ग, प्रो.सुजाता मैनवाल,मेरठ कॉलेज, मेरठ , डॉ.माया एसएच,पुणे, शिवकुमार छ्त्रवाणी, सिलदाह , कोटा, बिलासपुर,पी.यादव ‘ओज’, झारसुगुड़ा, डा.प्रसाद आदित्य,(से. नि.), प्राचार्या, जांजगीर चांपा, डॉ.मीरा पुष्पांजलि, एसोसिएट प्रोफेसर,जमशेदपुर, डॉ .सुधांशु कुमार चक्रवर्तीजफराबाद, देसरी, वैशाली, बिहार, प्रो.बालेश्वर राम, चतरा(झारखंड), रामनारायण मेहर, मालवा मध्य प्रदेश सहित देशभर से आए 46 शिक्षाविदों और समाज सेवियों को सम्मानित किया गया।
संस्था से जुड़े मुंबई के शिक्षक यादव, भोपाल , ग्वालियर , बिहार के कुलपति अग्रवाल संध्या चंद्रसेन, मनीषा सैमूएल, पिंकी सिंह और मंजुलता मेरसा का सहयोग रहा। इस अवसर पर गरिमा सिंह, नवजीत सिंह, राजुकमार यादव, (मुबई) मंजुलता मेसरा, डॉ. राधा सुनील कुमार, भोपाल, जितेन्द्र कुमार गौर, देवास आदि विशेष रूप से उपस्थित थे।