April 18, 2025

राज कुमार रत्नेश को भाजपा कार्यकारणी में मिला एक और दायित्व

bjp party mayur

113 Views

ऋषि तिवारी


नई दिल्ली। पूर्वी दिल्ली के जिला मयूर विहार के जिला अध्यक्ष विजेंद्र धामा द्वारा राज कुमार रत्नेश को मयूर विहार भाजपा जिला संयोजक आरडब्ल्यूए प्रकोष्ठ  नियुक्ति पत्र देकर नियुक्त किया। जिसमें जिला अध्यक्ष द्वारा लिखा गया है कि भाजपा दिल्ली प्रदेश के निर्देशानुसार राज कुमार रत्नेश की नियुक्ति की जा रही है जो तत्काल प्रभाव से लागू होगी।इस अवसर पर काफी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी गण उपस्थित रहे।

राज कुमार रत्नेश जहां बाल्य काल से स्वयं सेवक रहे हैं । वहीं भाजपा के कर्मठ कार्यकर्ताओं में से एक हैं यही कारण है कि भाजपा के शीर्ष नेतृत्व ने राज कुमार रत्नेश पर अपना भरोसा जता कर ऐसी महत्वपूर्ण जिम्मेदारियां को सौंप रहे है। राज कुमार रत्नेश पर पहले से ही भाजपा जिला संयोजक व्यापार प्रकोष्ठ जिला मयूर विहार एवं चेयरमैन प्रधान मंत्री उज्ज्वला योजना त्रिलोक पुरी विधान सभा जिला मयूर विहार रहा है।राज कुमार रत्नेश ने कहा में सर्व प्रथम संगठन एवं जिला अध्यक्ष विजेंद्र धामा जी का आभार व्यक्ति करता हूं जिन्होंने मुझ पर भरोसा किया है और मुझे यह दायित्व सौंपा है। मैं पूरी निष्ठा और ईमान दारी से अपने दायित्यों का निर्वहन करुंगा।

उन्होंने बताया कि भारतीय जनता पार्टी जहां देश की सबसे बड़ी पार्टी है वहीं मोदी जी की छवि विश्व के सर्व श्रेष्ठ नेताओं में नंबर एक पर है। यदि हमारे प्रधानमंत्री मोदी जी 18 से 20 घंटे काम कर सकते हैं तो हम अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन पूरी निष्ठा और ईमानदारी से क्यों नहीं कर सकते। उन्होंने बताया कि मुझे जो भी कार्य संगठन द्वारा दिया जाता है उसे मैं अपना कर्म, धर्म, और पूजा समझ कर करता हूं। यही कारण है कि मुझे कभी भी समाज सेवा के कार्यों में कोई दिक्कत नही हुई है।

वहीं विजेंद्र धामा ने बताया कि संगठन के द्वारा जिला संयोजक आरडब्ल्यूए मयूर विहार का पद उन्ही लोगों को दिया जा सकता है जो 24 घंटे समाज सेवा में तात्पर्य रहते हैं और संगठन को मजबूत करने में निरंतर प्रयासरत रहते हैं ।

विजेंद्र धामा ने बताया कि राज कुमार रत्नेश जी को आरडब्ल्यूए का जिला संयोजक बनाने का मुख्य उद्देश्य है कि जिले के आरडब्ल्यूए से कंधे से कंधा मिला कर उनकी समस्याओं का निवारण करेंगे तथा अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन पूरी निष्ठा और ईमानदारी करेंगे ताकि संगठन को और मजबूती मिल सके।

वहीं उत्तराखंड प्रकोष्ठ प्रदेश संयोजक भाजपा हरेंद्र सिंह डोलिया ने राज कुमार रत्नेश को नए पद की बधाई देते हुए कहा कि रत्नेश जी से हमारी बहुत पुरानी मित्रता है।  रत्नेश जी को संगठन द्वारा जो नई जिम्मेदारी मिली है उसके लिए उन्होंने शुभकामनाएं देते हुए कहा कि हमें तथा पूरे संगठन को यही उम्मीद है कि रत्नेश जी पर जो विश्वास किया गया है उस कसौटी पर रत्नेश जी खरे उतरेंगे।

About Author

Contact to us