‘राधिका अनसेफ इन होम’ वेब सीरीज ट्रेलर दिल्ली में लांच

95 Views

ऋषि तिवारी


‘निर्देशक वरुन खन्ना और प्रडुसर तनवीर हुडा की वेब सीरीज ट्रेलर हुडा एंटरटेनमेंट वर्ड में ‘राधिका अनसेफ इन होम’ लांच किया गया है। जिसमें रिलीज हुआ ट्रेलर काफी दिलचस्प रहा और इसे हर तरफ से वेब सीरीज प्रेमियों से सराहाया है जो कि जिसके अभी तक 5 एपिसोड होंगे और हर वीकेंड पर एक एपिसोड रिलीज किया जाएगा। इसे आप फेमस ओटीटी प्लेटफॉर्म TVF (द वायरल फीवर) पर देख सकते हैं। इसका जबरदस्त ट्रेलर लॉन्च कर दिया गया है।

यह ट्रेलर जियो पर रिलीज किया जा रहा है यह वेबसीरीज में दिल्ली के सफदरजंग की लड1की की कहानी है जो कि अपने ही खुद के घर में सेफ नहीं है और यह कहानी लड़की अपने घर में सेफ नहीं इस कहानी पर दिखाया जाएगा और उनके साथ रेप उनकी लाइफ में तब कैसा बदलाव आता है, जब सास-ससुरल की एंट्री होती है।

शो के बारे में दिलचस्प बात ये है कि इसे वीकली स्लॉट में पेश किया डाएगा। शो हर हफ्ते एक नया एपिसोड लेकर आएगा। यानी आपको अगला एपिसोड देखने के लिए एक हफ्ते इंतजार करना पड़ेगा, जोकि इसे और भी रोमांचक बना देगा।

About Author

Contact to us