Delhi robbery incident: दिल्ली के लक्ष्मी नगर में आये दिन लूट की वारदात पर पुलिस सक्रियता पर सवाल

Crime

158 Views

हिद प्रभात समाचार संवाददाता


नई दिल्ली। समय सुबह का हो या रात का, राजधानी में लक्ष्मी नगर खतरनाक साबित होता नजर आ रहा है। लगातार लूट—पाट की वारदात से जहां आम लोग असुरक्षित हैं, वहीं पुलिस की सक्रियता पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं। देखा जाए तो लक्ष्मी नगर में लूट के वारदात ज्यादा होते नजर आते नजर आ रहे है और कंपलेन में सिर्फ सामान चोरी के रिकार्ड दिखाए जा रहे है।

देखा जाए तो हर महिने लक्ष्मी नगर में सबसे अधिक घटनाएं हो रही है वह भी रात 12 से सुबह 6 बजे तक में किया जा रहा है जो कि जबकि एक वारदात रात में दैनिक न्यूज पेपर के संस्थान से आते जाते लोगों के साथ हो रहा है जो कि रात में अंजाम दिया जा रहा है। अधिकांश मामलों में पैदल लोग बदमाशों का निशाना बनते नजर आते हैं वहीं दोपहिया वाहन चालक बदमाश बताये जा रहें है और यह भी काम पीछे से वार कर उन्हें बेहोस कर दिया जाता है और लूट को अंजाम दिया जाता है। आये दिन दिल्ली में होते आ रहे है जो कि आम जनता से लेकर सभी पुलिस पर सक्रियता पर सवाल उठाने पर मजबूर हो रही है।

About Author

Contact to us