गौतमबुद्ध नगर में भारी संख्या में तैनात रहा पुलिस बल

45 Views

ऋषि तिवारी


नोएडा। सुप्रीम कोर्ट के फैसले के खिलाफ देश भर के विभिन्न संगठनों के बुधवार को भारत बंद के ऐलान का नोएडा और ग्रेटर नोएडा में कोई असर नजर नहीं आया। सुबह समय पर बाजार में आम दिनों की तरह दुकानें खुली रहीं। वाहनों की आवाजाही भी सामान्य दिखाई दी। हालांकि, नोएडा और ग्रेटर नोएडा में कुछ वर्गों ने इसका समर्थन भी किया। लेकिन, नोएडा और ग्रेटर नोएडा में गतिविधियां सामान्य रूप से जारी रहीं।

व्यापारी संगठनों ने बंद को समर्थन नहीं दिया और नोएडा और ग्रेटर नोएडा के प्रमुख बाजार खुले रहे। नोएडा के प्रमुख बाजार सेक्टर 18, सेक्टर 27, ब्रह्मपुत्र मार्केट, गंगा शॉपिंग कॉम्पलेक्स और भंगेल मार्केट समेत सभी बाजारों में दुकानें खुली रहीं। नोएडा और ग्रेटर नोएडा में यातायात और व्यापारिक गतिविधियां सामान्य रूप से चल रही हैं। जिससे स्पष्ट है कि भारत बंद का नोएडा और ग्रेटर नोएडा पर कोई महत्वपूर्ण असर नहीं पड़ा है। भारत बंद के दौरान पुलिस भी काफी ज्यादा मुस्तैद नजर आ रही थी। नोएडा पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों ने नोएडा जोन और अन्य क्षेत्रों में पैदल मार्च निकाला। भारत बंद के दौरान नोएडा के व्यापारिक संगठन बंद से दूर रहे।

भारत बंद के चलते जॉइंट पुलिस कमिश्नर शिव हरी मीणा ने सेक्टर 18, सावित्री मार्केट, 18 मेट्रो स्टेशन, बोटेनिकल मेट्रो स्टेशन, अट्टा मार्केट पर थाना प्रभारियों के साथ पैदल मार्च निकाला। भारत बंद के मद्देनजर भारी पुलिस बल के साथ नोएडा और ग्रेटर नोएडा वाले भीड़भाड़ वाले बाजारों में सेंट्रल जोन व ग्रेटर नोएडा जोन के डीसीपी, एडीसीपी व एसीपी दल बल के साथ पैदल गस्त करते हुए नजर आ रहे थे। जॉइंट पुलिस कमिश्नर शिव हरी मीणा ने बताया कि भारत बंद के लिए जिन दलों ने आह्वान किया है, उनके पदाधिकारी और कार्यकर्ता स्तर पर वार्ता की गई थी। जिसमें उन्होंने अपना कार्यक्रम कलेक्ट्रेट में ज्ञापन देने तक ही सीमित रखा है। इसके बाद भी पुलिस जो असामाजिक तत्व हैं उन पर नजर रख है। साथ-साथ जिन लोगों को प्रिवेंटिव एक्शन के तहत निरोधात्मक कार्रवाई करनी थी, वह भी की गई है। सोशल मीडिया पर भी पुलिस ने देर भर कड़ी निगरानी रखी हुई थी।

About Author

Contact to us