नाबालिग लड़की को भगा ले जाने वाले आरोपी को पुलिस ने धर दबोचा

54 Views

ऋषि तिवारी


नोएडा। थाना सेक्टर-126 नोएडा से नाबालिग लड़की को बहला-फुसलाकर भगा ले जाने वाले आरोपी को पुलिस ने बिहार से धर दबोचा है बता दे कि आरोपी सूरज को सुपौल को बिहार से गिरफ्तार किया है। आरोपी की कई दिनों से पुलिस तलाश कर रही थी।

नोएडा पुलिस मीडिया सेल के अनुसार 15 जून को एक व्यक्ति ने थाना सेक्टर-126 पुलिस को तहरीर दी कि उसकी नाबालिग बेटी बिना बताए घर से कहीं चली गई है। काफी खोजबीन के बाद भी बेटी का पता नहीं चल रहा है। पुलिस ने केस दर्ज जांच शुरू कर दी और जांच के दौरान सूरज कुमार का नाम प्रकाश में आया। इसके बाद नाबालिग की तलाश के लिए टीम का गठन किया गया था।

जिसमें 7 जुलाई को गठित टीम द्वारा इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस व लोकल इंटेलिजेंस के माध्यम से पता लगाकर नाबालिग को बहला-फुसालकर अपने साथ ले जाने वाले आरोपी सूरज कुमार को उसके घर सुपौल, बिहार से गिरफ्तार किया गया है। इसके साथ ही नाबालिग लड़की को भी आरोपी के घर से बरामद किया गया है। गिरफ्तार आरोपी सूरज कुमार को सुपौल कोर्ट में पेश कर नोएडा पुलिस ने ट्रांजिट रिमांड पर नोएडा ले आई है। इसके साथ ही आरोपी के खिलाफ पोक्सो एक्ट की बढ़ोतरी की गई है।

About Author

Contact to us