सेक्टर 23 में ग्रीन यूअर नेब्र्हूड के अंतर्गत हुआ पौधारोपण

92 Views

ऋषि तिवारी


नोएडा। सेक्टर 23 में उद्यान विभाग के अधिकारियों डायरेक्टर आनंद मोहन तथा सहायक कामेश्वर राठी की सहायता से बी ब्लॉक की ग्रीन बेल्ट तथा सी ब्लॉक के मुख्य पार्क में 100 से अधिक पौधे लगाए गए जिनमे जामुन, अमरूद, बेलपत्र, आमला, नीम आदि शामिल थे।

सेक्टर के निवासियों ने भी बहुत उत्साहित होकर इस पौधारोपण अभियान में भाग लिया। सेक्टर 23 के निवासियों ने पुनः 21 जुलाई को भी वृक्ष लगाने की योजना बनाई है। इस अवसर पर धन सिंह, वीरेंद्र सहगल, राजेश कठोतिया, रेणु छिब्बर, नीता, स्वप्निल, वंदना, अंकुर जौहर, आरती अरोरा, शशि सुनड़ली, सविता महेश्वरी, प्राची सिंह, रेणु सिंघल, पममी चौहान तथा सेक्टर के नन्हें बच्चे भी शामिल थे। ऐसे आयोजन हमें प्रकृति के प्रति अपना आभार प्रकट करने का संदेश देते हैं।

About Author

Contact to us