March 16, 2025

पटना का मोस्टवांटेड अपराधी नागपुर से गिरफ्तार

mostwanted

87 Views

हिंद प्रभात समाचार संवाददाता


पटना। पटना का मोस्टवांटेड इनामी अपराधी रवि गोप को एसटीएफ की टीम ने महाराष्ट्र के नागपुर से गिरफ्तार कर लिया है। रवि गोप को पुलिस पटना लेकर आ गई है। एक दर्जन से अधिक संगीन हत्या के मामले रवि पर दर्ज हैं। करीब 14 सालों से फरार चल रहा रवि गोप पटना पुलिस की हिट लिस्ट में शामिल था।

जानकारी के अनुसा नागपुर में रवि गोप के होने की सूचना मिलते ही पटना एसटीएफ महाराष्ट्र के लिए रवाना हुई, जहां घेरकर उसे दबोचा गया। गिरफ्तारी के बाद एसटीएफ उसे पटना लेकर पहुंची है। रवि गोप से फिलहाल पूछताछ की जा रही है। बता दें कि एक समय में यह पटना का नामी डॉन था। राजन्द्र नगर रोड नंबर एक में इसका घर है। वह दवा, फर्नीचर व अन्य व्यवसायियों से रंगदारी वसूलता था।

About Author

Contact to us