सुरेन्द्र दुआ संवाददात
नूंह। नूंह से जननायक जनता पार्टी(जजपा) के पूर्व प्रत्याशी तैयब हुसैन घासेडिय़ा की अगुवाई में जिला के अहम मुददों को लेकर सामाजिक लोगों का एक प्रतिनिधि मण्डल ने शनिवार को विकास एवं पंचायत मंत्री देवेन्द्र सिंह बबली के गुरूग्राम स्थित आवास पर मुलाकात की। मुलाकात के दौरान लोगों ने कहा कि नूंह(मेवात) जिला सूबे का सर्वाधिक पिछड़ा इलाका है और यहां की समस्याओं के अलावा विकास के मुददों पर कथिततौर से हो रही अनदेखी से यह हाशिए पर आ रहा है। उन्होंने कहा कि बतौर मंत्री पदभार संभालने के बाद आपके जिला में अब तक हुए दौरों से मेवातियों केा विकास के अलावा जटिल समस्याओं के समाधान होने की उम्मीद जगी हैं।
उधर,दूसरी तरफ अखिल भारतीय किसान सभा के प्रदेश कार्यकारिणी के सदस्य काले खान, जनसेवक समाज (एनसीआर) के महासचिव वीपी अदलखा के संयुक्त तत्वधान में उन्हें सामुहिक समस्याओं का एक पत्र सौंपा गया। पत्र में कहा गया है कि जिला के अधिकांश नम्बरदारों को सरकार से मिलने वाले स्मार्ट मोबाईल फोन, कृषक उपहार योजना के तहत निकाले गए ईनाम का वर्षो बीत जाने के बावजूद ना मिलना, नम्बरदारों केा प्रधानमंत्री आयुष्मान स्मार्ट केशलैस बीमा योजना का लाभ ना मिलना, गांवों के नम्बरदारों के रिक्त पदों की भरपाई न होना व अन्य मुददों की पत्र के जरिए बात रखी। मंत्री ने जिला के सामाजिक व अन्य संगठनों से जुड़े लोगों को भरोसा दिलाया कि वह इन पर हर संभव प्रयास कर इन पर गौर करेंगे। इस दौरान पूर्व जिला पार्षद जान मोहम्मद, मुमताज खान, पूर्व सरपंच संजय उर्फ बिल्लू, मयंद मोहन, चौधरी देवी सिंह आदि भी मौजूद रहे हैं।