ऋषि तिवारी
नोएडा। जिलाधिकारी कार्यालय सूरजपुर में जिला सैनिक बंधु समिति की एक बैठक का आयोजन किया गया। यह बैठक अपर जिलाधिकारी प्रशासन डॉ. नितिन मदान के नेतृत्व में आयोजित की गई। अपर जिलाधिकारी प्रशासन डॉ. नितिन मदान को पूर्व सैनिकों ने विभिन्न प्रकार की समस्याओं से अवगत कराया। जिसमें भूमि विकास, ग्राम की सड़कों की मरम्मत, जलभराव की समस्या, पुलिस, बैंक से ऋण, पेंशन, शिक्षा, आर्थिक अनुदान, रोजगार और स्वास्थ्य सेवाओं समेत कई समस्याओं से अवगत कराया।
इस मौके पर नगर मजिस्ट्रेट धर्मेंद्र सिंह, जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास अधिकारी गौतम बुद्ध नगर कर्नल कपिल कत्याल(अ0प्रा0), कर्नल कपिल बक्शी, एडम कमांडेंट बाबूगढ़, एसीपी मनीष कुमार और जिला सेवायोजन अधिकारी मनीषा समेत कई अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे।