दिल्ली में रोज गंदे पानी की सप्लाई से लोगों में मचा हाहाकार

delhi jal board
37 Views

ऋषि तिवारी


नई दिल्ली (मोहन गार्डन)। उत्तम नगर के मोहन गार्डन के कई इलाकों में आए दिन सुबह शाम दिल्ली जल बोर्ड आम जनता को सीवर का गंदा और बदबूदार पानी सप्लाई कर रहा है, जिसे न तो पिया जा सकता है, न ही किसी अन्य उपयोग में लाया जाता है । इस पानी में गंदा -कीचड़, बदबू व कीटाणु पाए जा रहे हैं, जिससे लोग तरह-तरह की बीमारियों से ग्रस्त होते जा रहे हैं। घर का मोटर चलाने पर जो पानी आता है, उससे टंकी का भी पानी ख़राब हो जा रहा है। आपको बता दे कि यह हर साल का मामला हो गया है जैसे-जैसे दिल्ली का तापमान बढ़ता जाता है, वैसे-वैसे ही दिल्लीवासियों के लिए पानी की किल्लत और बढ़ती जा रही है। लोगों को अब कई-कई दिनों तक दिल्ली जलबोर्ड का पानी गंदा और बदबूदार सप्लाई कर रहे है है जिससे आम आदमी बिमारिओ और पानी के लिए ग्रसित होते जा रहे है,

सिर्फ यह विधायक और नेता चुनाव आने पर लेते है सुध
आपको बता दे कि एक सर्वे में पाया गया है कि आप पार्टी और भाजपा नेता और विधायक लोग सिर्फ चुनाव के वक्त ही सुनते है और उसके बाद सिर्फ लिखित कॉपी बन जाती आ रही है देखा जाये तो इस पर अपनी फरियाद तो लेकर गए है लेकिन यहाँ हा कर लिया जाता है और इसके बावजूद यहां पीने के पानी की समस्या जस की तस बनी हुई है। क्षेत्रीय निवासियों का कहना है कि इस विषय पर कई बार दिल्ली जल बोर्ड के आला अधिकारियों को लिखित तौर पर सूचना दे दी गई है, लेकिन उसके बाद भी अभी तक यहां की जनता इस गंदे पानी को पीने पर मजबूर है. उन्होंने कई-कई बार दिल्ली मुख्यमंत्री केजरीवाल व अन्य अधिकारियों को अपनी शिकायत पहुंचाई, लेकिन फिर भी उनकी समस्या की कोई सुध लेने वाला नहीं यही है सिर्फ ये चुनाव आने पर सुद्ध लेते है।

उत्तम नगर केमोहन गार्डन, बुधमर्केट, गाँधी चौक रोड और जल बोर्ड के आस पास के लोगों का कहना है कि वह इस समस्या से काफी परेशान है और परेशानी को लेकर दिल्ली जल बोर्ड से भी शिकायत कर चुके हैं लेकिन बावजूद इसके इस समस्या की तरफ कोई ध्यान नहीं देता। पानी की समस्या इतनी गंभीर इसके कारण काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। साथ ही ये सभी लोग दिल्ली सरकार के उन दावों पर भी सवाल उठा रहे हैं जिसके तहत दिल्ली में फ्री पानी देने की योजना चलाई जा रही है। बता दें कि जानकारी विकासपुरी में रहने वाले एक परिवार के आधार पर है,हालांकि इसमें किसी अधिकारी की ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है।

दिल्ली जल बोर्ड अधिकारीओ कि लापरवाही का नतीजे गंदे पानी की स्पलाई
आपको बता दे कि उत्तम नगर केमोहन गार्डन, बुध मर्केट, गाँधी चौक रोड और जल बोर्ड के आस पास कितने पाइपलाइन है जो लीकेज बताया जा रहा है और इसे सही से भी नहीं बिठाया गया है जो की गंदे नाले और जल बोर्ड पाईपलाइन मिलने से ठीक है लेकिन जल बॉर्ड के पाईपलाइन सही ना होने से जो भी गंदे पानी है वह दिल्ली जल बोर्ड के पाईपलाइन में मिल जाता है और वही गंदे पानी सबको सप्लाई किया जा रहा है जो कि दिल्ली जल बोर्ड अधिकारीओ कि लापरवाही का नतीजा बताया जा रहा है।

About Author

Contact to us