March 17, 2025

24वें कैप्टेन शशिकांत मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्घाटन समारोह

kriket turma

53 Views

ऋषि तिवारी


नोएडा। कैप्टेन शशिकांत शर्मा की याद में नोएड़ा स्टेडियम सेक्टर-21ए के क्रिकेट मैदान पर मानव सेवा समिति, नोएड़ा स्पोर्ट्स ट्रस्ट एवं डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोशिएशन के तत्वावधान में 24वें कैप्टेन शशिकांत मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्घाटन समारोह के साथ शुभारंभ हुआ। समारोह में बतौर कार्यक्रम अध्यक्ष उपस्थित सर्वोच्च न्यायालय के वरिष्ठ अधिवक्ता अमित खेमका ने कैप्टेन शशिकांत शर्मा के बलिदान को याद करते हुए कहा कि चौबीस वर्षों से इस क्रिकेट टूर्नामेंट के माध्यम से कैप्टेन शशिकांत को याद करने से लगता ही नहीं कि कैप्टेन शशिकांत शर्मा हमारे बीच नहीं है, प्रतियोगिता में भाग ले रहा हर खिलाड़ी कैप्टेन शशिकांत के जैसा है।

कार्यक्रम में विशिष्ठ अतिथि के रूप में फ़ोनरवा अध्यक्ष योगेन्द्र शर्मा ने कहा कि आने वाले वर्ष में टूर्नामेंट के 25 वर्ष पूरे होने पर इस प्रतियोगिता को सिल्वर जुबली के तौर पर मनाएँगे जिसमें विभिन्न ज़िलों की टीमों को आमंत्रित किया जाएगा। समारोह के दौरान अन्य उपस्थित गणमान्य लोगों में कैप्टेन शशिकांत के माता सुदेश शर्मा, पिता फ़्ला० लेफ्ट० जे० पी० शर्मा, भाई डॉ नरेश शर्मा, डॉ संगीता शर्मा, विनोद शर्मा, अरविंद उत्तम, सुरेश प्रधान, मानव सेवा समिति के सुभाष शर्मा, आज़ाद सिंह, अतुल गौड़, भूपेन्द्र शर्मा, आर० के० शर्मा, असीम बरुआ, विक्रांत शर्मा, धर्मेंद्र पचौरी, संदीप शर्मा, दिनेश शर्मा, सुरेखा गौड़, शिवा भारद्वाज, संसृति, पारुल, वी के महेश्वरी, राहुल, शुभम् भारद्वाज, अमन भारद्वाज, एड. आयुष मंगल, करन शर्मा, कार्यक्रम का मंच संचालन जाने माने कवि विनोद पांडे द्वारा किया गया।

शनिवार को हुए एकमात्र उद्घाटन मैच में पायनियर क्रिकेट क्लब ने डिवाईन दिल्ली क्रिकेट क्लब को पाँच विकेट से हराकर प्रतियोगिता के पहली विजय हाँसिल की। टॉस जीतकर डिवाईन दिल्ली ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 19.5 ओवर में सभी विकेट खोकर 108 रन बनाए जिसमें कृष्णा भड़ाना ने 26 रन, यथार्थ सिंह ने 25 रन व यश भाटिया ने 15 रन का योगदान दिया। पायनियर क्रिकेट क्लब के गैंदबाज़ धर्मेंद्र शर्मा ने 14 रन देकर चार विकेट, के० एस० राणा ने 16 रन देकर तीन विकेट, प्रशांत ने 15 रन देकर दो विकेट एवं मोनू शुक्ला ने 17 रन देकर एक विकेट प्राप्त किया।

जवाब में खेलने उतरी पायनियर क्रिकेट क्लब की टीम के दिग्विजय रावत ने 46 रन और धर्मेंद्र शर्मा ने 37 रन की मदद से पायनियर को 17.3 ओवर में आसानी के साथ पाँच विकेट से जीत दिला दी। डिवाईन दिल्ली की ओर से गैंदबाज़ी करते हुए परवीन पाठक ने 19 रन देकर तीन विकेट लिए। पायनियर के धर्मेंद्र शर्मा को हरफ़न मौला खेल के लिए मैच का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुना गया। मैच में अम्पायरिंग डीडीसीए के अंपायर लेखराज, राजीवा चौधरी एवं स्कोरिंग मनवीर चौधरी ने की।

About Author

Contact to us