नवीन गोयल के आग्रह पर जीएमडीए के सीईओ ने कराया अधिकारियों का दौरा

38 Views

ऋ​षि तिवारी


गुरुग्राम। पर्यावरण संरक्षण विभाग भाजपा हरियाणा प्रमुख नवीन गोयल के प्रयासों से सेक्टर-68 से 75 तक ट्यूलिप सोसायटियों के पास जलभराव से क्षेत्र के लोगों को जल्द ही निजात मिलेगी। नवीन गोयल द्वारा गुरुग्राम महानगर विकास प्राधिकरण (जीएमडीए) के सीईओ सुधीर राजपाल के समक्ष रखी गई इस समस्या पर सीईओ ने तुरंत एक्शन लिया है।

सोसायटियों में शिष्टाचार बैठक में पहुंचे नवीन गोयल के समक्ष क्षेत्र के लोगों के समक्ष अपने क्षेत्र की समस्याओं की जानकारी दी थी। नवीन गोयल ने मौजिज लोगों की जीएमडीए के सीईओ सुधीर राजपाल के साथ बैठक की। नवीन गोयल के साथ सीईओ सुधीर राजपाल से मिलने पहुंचे तुलिप आईब्रिज सोसायटी आरडब्ल्यूए अध्यक्ष अनिल शर्मा, उपाध्यक्ष गजेंद्र चौधरी, कार्यकारिणी सदस्य डीपी गर्ग, नरेश बंसल, राजेश जोशी, पूरणमल ग्रीन अरावली सोसायटी के प्रधान रामकिशन गुप्ता आदि ने बताया कि उनकी इन सोसायटियों के सामने और अंदर की तरफ बरसात के समय काफी जलभराव हो जाता है। एक फुट से भी अधिक गहरा पानी भरता है। इस कारण वहां से निकलना भी दुभर हो जाता है। बुजुर्गों, बच्चों, महिलाओं को अधिक दिक्कत होती है। इसलिए इस जलभराव समाधान निकाला जाए। बैठक में सीईओ सुधीर राजपाल ने आश्वासन दिया कि जल्द ही इस समस्या का समाधान होगा।

इसके अलावा पूरणमल सोसायटी को कोई ऐसा ग्रीन इलाका देने की भी मांग रखी गई, जिससे जीएमडीए की जमीन को फोरेस्ट के रूप में तब्दील किया जा सके। शहर की कॉलोनियों से डेयरियों को बाहर करवाने के लिए डेरी मालिकों को खेड़की माजरा में प्रस्तावित जमीन दी जाए। ग्रेटर एसपीआर की तरह ओल्ड गुरुग्राम के अंदर किसी एक रोड को मॉडल रोड बनाया जाए। इन मांगों पर भी जीएमडीए के सीईओ ने जल्द से जल्द संज्ञान लेकर उचित कदम उठाने के लिए आश्वस्त किया।

सोसायटी के मौजिज लोगों ने बताया कि जीएमडीए के सीईओ से मुलाकात के बाद जीएमडीए से एक्सईएन विक्रम, एसडीओ वर्मा, जेई कमलजीत ने मौके का मुआयना किया है। उन्होंने तकनीकी रूप से जांच-पड़ताल करते हुए फिलहाल एक कच्ची ड्रेन बनाने का प्रावधान दिया है। उनके माध्यम से पानी को निचले इलाके में ले जाएंगे और वहां अंडरग्राउंड रिचार्ज किया जाएगा। इसके बाद इस समस्या का स्थायी समाधान भी हो जाएगा। अगले एक सप्ताह में कच्ची ड्रेन बना दी जाएगी।

About Author

Contact to us