एवियर एजुकेशनल हब कॉलेज में ओलंपिया 2024 खेलकूद प्रतियोगिता

55 Views

ऋषि तिवारी


नोएडा। सेक्टर 62 स्थित एवियर एजुकेशनल हब कॉलेज में आयोजित ओलंपिया 2024 खेलकूद प्रतियोगिता का भव्य समापन समारोह संपन्न हुआ। इस कार्यक्रम में खेलों के प्रति छात्रों ने अद्वितीय प्रतिभा और समर्पण का प्रदर्शन दिखाया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि नेक्सजेन एनर्जिया के सीईओ डाॅ. पियूष द्विवेदी और संस्थान की डायरेक्टर कनिका सिंह ने दीप प्रज्वलित कर किया।

उन्होंने विद्यार्थियों को खेलों के महत्व और जीवन में अनुशासन की भूमिका के बारे में बताया और विभिन्न खेलों क्रिकेट, बैडमिंटन, वॉलीबॉल, कबड्डी, योगा, रस्साकसी और एथलेटिक्स में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया। कॉलेज की निदेशक कनिका सिंह ने सभी प्रतिभागियों के खेल की प्रशंशा करते हुए कहा की इस तरह के आयोजन न केवल छात्रों की शारीरिक क्षमता को बढ़ाते हैं, बल्कि टीम भावना और नेतृत्व के गुणों को भी विकसित करते हैं।

डॉ पियूष द्विवेदी ने कहा की आज खेल के छेत्र में जिले को एक अलग पहचान दिलवाने में एवियर एजुकेशनल हब कॉलेज अपना अहम योगदान दे रहा है जिसमे शहर के साथ साथ ग्रामीण छेत्र के खिलाड़ियों को मौका दिलवाया जाता है। कई खिलाड़ी एक अलग मुकाम पर हैं जो हमारे लिए गौरव की बात है।

About Author

Contact to us