भारतीय किसान परिषद के पदाधिकारियों ने सांसद डॉ. महेश शर्मा से की मुलाकात

53 Views

ऋषि तिवारी


नोएडा। कैंप कार्यालय सेक्टर 27 स्थित में भारतीय किसान परिषद के पदाधिकारियों ने सांसद डॉ. महेश शर्मा से मुलाकात की। यह मुलाकात भारतीय किसान परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखबीर खलीफा के नेतृत्व में आयोजित की गई। इस मुलाकात के दौरान भारतीय किसान परिषद के सदस्यों ने किसानों की समस्याओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी। इसके अलावा एनटीपीसी दादरी की समस्या के बारे भी भारतीय किसान परिषद के सदस्यों ने जानकारी दी।

भारतीय किसान परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखबीर खलीफा ने बताया कि गौतमबुद्ध नगर में किसानों के भूमि अधिग्रहण के जो पुराने मामले चल रहे हैं। जैसे 5 प्रतिशत, 10 प्रतिशत, 64 प्रतिशत और पुरानी आबादी से संबंधित विषयों पर चर्चा की गई। वहीं, सांसद डॉ. महेश शर्मा ने इन सभी समस्याओं का तत्काल प्रभाव से संज्ञान लेते हुए अधिकारियों को निर्देश दिया और जल्द ही दिल्ली में केंद्रीय मंत्री से मुलाकात कर एनटीपीसी की समस्याओं का समाधान कराने का आश्वासन भी दिया। इस मौके पर डा. रूपेष वर्मा, बीर सिंह, सचिन अवाना, प्रेमपाल, उदल यादव, कंवरपाल प्रधान, सांसद प्रतिनिधि संजय बाली, वीरेन्द्र मेहता और नरेन्द्र चौपड़ा समेत कई लोग मौजूद रहे।

About Author

Contact to us