March 16, 2025

मंडलायुक्त से किसान संगठन के पदाधिकारियों ने की मुलाकात

kishan morcha

97 Views

ऋषि तिवारी


नोएडा। किसानों ने उनकी मांगों के लेकर गठित हाईपावर कमेटी की रिपोर्ट के संबंध में गुरुवार को भारतीय किसान परिषद संगठन के पदाधिकारियों ने मेरठ मंडलायुक्त सेल्वा कुमारी जे से मुलाकात की। किसानों ने मंडलायुक्त से मांग की है कि कमेटी जल्द से जल्द शासन को रिपोर्ट सौंप दे, ताकि प्रक्रिया आगे बढ़ सके। किसानों ने कहा कि अगर कमेटी ने उनके पक्ष में रिपोर्ट नहीं दी तो वे सडक़ पर उतरकर विरोध दर्ज कराएंगे। वहीं किसानों की मांगों को लेकर हाईपावर कमेटी की बैठक 20 जुलाई को हो सकती है। जिसमें राजस्व परिषद के अध्यक्ष नोएडा आ सकते हैं।

गुरूवार को एक बार फिर अपनी मांगों को लेकर अखिल भारतीय किसान सभा एवं भारतीय किसान परिषद का 25 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल किसान नेता डॉक्टर रुपेश वर्मा और सुखबीर खलीफा के नेतृत्व में आयुक्त मेरठ मण्डल सेल्वा कुमारी जे से गौतमबुद्ध नगर के भूमि अधिग्रहण प्रभावित किसानों के संबंध में मेरठ में मिला। इस दौरान किसान नेताओं ने मंडलायुक्त को अवगत कराया कि ढाई लाख किसानों के साथ गौतमबुद्ध नगर के तीनों प्राधिकरणों ने जमीनों का अधिग्रहण करने के बाद छल किया है। भूमि अधिग्रहण से प्रभावित किसानों को 10 फीसदी आबादी प्लाट दिया जाना था, जिसे पिछले 13 वर्षों से नहीं दिया गया है। वर्ष 2011 में ठाकुर जयवीर सिंह की अध्यक्षता में बनी कमेटी ने सभी समान रूप से प्रभावित किसानों को 10 फीसदी आबादी प्लाट देने की सिफारिश की थी।

परंतु प्राधिकरणों ने आज तक सिफारिश को लागू नहीं किया है जबकि कमेटी की पहली सिफारिश अतिरिक्त मुआवजा का वितरण कर दिया गया है। 10 फीसदी प्लाट नहीं मिलने से किसानों में भारी रोष है इसी कारण किसानों ने पिछले वर्ष लगातार आंदोलन किया था। किसानों पर लाठीचार्ज व जेल भेजने की कार्रवाई की गई थी। किसानों ने दिल्ली कूच किया था जिसके परिणाम में प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर हाई पावर कमेटी का 21 फरवरी 2024 को गठन किया। कमेटी के अध्यक्ष राजस्व परिषद के अध्यक्ष रजनीश दुबे हैं और कमेटी की सदस्य और डीएम गौतमबुद्व नगर हैं।

मंडलायुक्त से वार्ता के दौरान किसान नेता डॉक्टर रुपेश वर्मा और सुखबीर खलीफा ने कहा कि कि यदि 10 फीसदी की सिफारिश सरकार को नहीं की गई तो किसान बड़े पैमाने पर सड़क पर उतरकर आंदोलन करने के लिए मजबूर होंगे। प्रतिनिधिमंडल द्वारा किसानों की समस्याएं सुनने के बाद मंडलायुक्त ने उक्त सभी समस्याओं के संबंध में किसानों के पक्ष में सरकार को सिफारिश करने का आश्वासन दिया है।

प्रतिनिधिमंडल में किसान नेता जयप्रकाश आर्य, जगदबीर नंबरदार, गबरी मुखिया, अजब सिंह भाटी, गुरप्रीत एडवोकेट, प्रवीण चौहान, उदल आर्य, सुरेश यादव, विजय यादव, संदीप भाटी, नितिन चौहान, सुरेंद्र पाल सिंह, निशांत रावल, सुधीर रावल, अजब सिंह नेता, धर्मेंद्र एडवोकेट सहित अन्य शामिल रहें।

About Author

Contact to us