नम्बरदार मासिक मानदेय के लिए परेशासन

namberdar

58 Views

सुरेन्द्र दुआ संवाददाता


नूंह। तावडू उप मण्डल प्रशासन की कथित लापरवाही से राजस्व कर्मियों को दो माह से वेतन नहीं मिल पा रहा है। राजस्व कर्मियों की माने तो ऊपरी गाज गिरने की वजह से कोई भी इस मुददे पर जुबान खोलने को तैयार नहीं हो पा रहा है। इसी तरह नम्बरदारों का मासिक मानदेय भी कथित लापरवाही की भेंट चढ गया। तहसील प्रशासन ने दो माह की डिमांड भी भेज रखी हैं जबकि तीसरे माह का एक पखवाड़ा से भी अधिक समय बीत चुका हैं। मानदेय को लेकर नम्बरदारों ने गुरूवार को तहसीलदार व कार्यवाहक नायब तहसीलदार से मिलने का प्रयास किया लेकिन उनके ना मिलने नम्बरदार बैरंग लौट आए।

नम्बरदार जयपाल सिंह, ओमप्रकाश, नवीन, नरेन्द्र शर्मा, शमशुदीन, इसराईल, ज्ञानसिंह ,इकबाल, करन सिंह व घासीराम आदि ने बताया कि तावडू तहसील के नम्बरदार मासिक मानदेय व स्मार्टफोन के लिए अतिरिक्त राशि जमा कराने के बाद भी नम्बरदारों को मासिक मानदेय के अलावा करीब डेड माह से स्मार्ट फोन भी मुहैया नहीं कराये जा रहे हैं। उन्होंने आरोप लगाकर कहा कि तहसील प्रशासन उनकी समस्या समाधान कराने के लिए कतई दिलचस्पी नहीं दिखा रहा है और साथ ही वह समस्या समाधान करने की बजाए एक-दूसरे की कथित लापरवाही का ठीकड़ा फोड़ रहा है।

इस बारे में तहसील तावडू के फिल्ड कानूनगों ने माना कि राजस्व कर्मियो को दो माह से वेतन नहीं मिल सका हैं और साथ ही कहा कि नम्बरदारों का मानेदय भी उप मण्डलाधीश कार्यालय के लिपिक पद रिक्त होने से समस्या आई हुई हैं। उन्होंने कहा कि रिक्त पद की भरपाई होने से जल्द समस्या का समाधान करा दिया जायेगा।

About Author

Contact to us