March 16, 2025

Disposable Pod Device: नोएडा पुलिस ने मेड इन चाइना की ई सिगरेट की बड़ी खेप जब्त

Disposable Pod Device

82 Views

ऋषि तिवारी


नोएडा। नोएडा की थाना सेक्टर 39 पुलिस ने मेड इन चाइना की ई सिगरेट की बड़ी खेप जब्त की है। पुलिस ने दो तस्करों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से 960 आईजीईटी स्टार डिस्पोजेबल पॉड डिवाइस ई सिगरेट के अलावा इनके पास से तीन किलो गांजा भी बरामद करने का दावा किया है। इसे स्विफ्ट डिजायर कार से लाया जा रहा था।

डीसीपी विद्या सागर मिश्रा ने बताया है कि मुखबिर से जानकारी मिलने के बाद दोनों तस्करों को तसलीम और अहमद रफी को सेक्टर 41/42 कट के पास से गिरफ्तार किया। दोनों उत्तराखंड के रहने वाले है। इनके पास से 3 किलो गांजा भी मिला है। गांजा को उत्तराखण्ड से खरीद कर लाते हैं। तस्करों ने बताया की नेपाल बॉर्डर खटीमा जिला ऊधम सिंह नगर उत्तराखंड के अन्तर्राष्ट्रीय तस्कर के माध्यम से मेड इन चाइना सिगरेट खरीदते है । जिनको दिल्ली रोहिणी सप्लाई करते है। रोहिणी से बार, रेस्टोरेंट, युवा पीढ़ी को नशे के लिए बेचते है। यूएसए-मेड इन चाइना सिगरेट के साथ-साथ गांजा की भी तस्करी कर बेचते है। इसके अलावा नोएडा व दिल्ली-एनसीआर के कई बार व रेस्तरां में पार्टी होने के दौरान सप्लाई करते है। पुलिस ने दावा किया है कि नेपाल में जिस व्यक्ति से ये सिगरेट खरीदते थे उसे ट्रेस किया जा रहा है।

एसीपी रजनीश वर्मा ने बताया है कि चाइना मेड नेपाल के रास्ते दिल्ली एनसीआर में सप्लाई की जा रही एक सिगरेट की कीमत करीब 5 से 6 हजार रुपए है। पकड़ी गई सिगरेट स्मोक लैस है। ये इलेक्ट्रानिक डिवाइस पर चलती है। इसमें धुंआ नहीं होता। कुछ ऐसी भी है जिसमें धुंआ निकलता है। ई-सिगरेट एक तरह की इलेक्ट्रॉनिक निकोटीन डिलीवरी सिस्टम डिवाइस है। ये बैटरी से ऑपरेट होने वाले डिवाइस होते हैं। शरीर में निकोटीन पहुंचाने का काम करते हैं। इलेक्ट्रॉनिक निकोटीन डिलीवरी सिस्टम डिवाइस में सबसे ज्यादा डिमांड ई-सिगरेट की रहती है।

About Author

Contact to us