बल्लभगढ़ से अपहृत व्यापारी को नोएडा पुलिस ने सकुशल किया बरामद

42 Views

ऋषि तिवारी


नोएडा। हरियाणा के जनपद फरीदाबाद के बल्लभगढ से अगवा किए गए एक व्यापारी को गौतम बुद्ध नगर पुलिस ने सकुशल बरामद कर लिया है। व्यापारी को अगवा करने वाले बदमाश मौके से भाग निकले। पुलिस आयुक्त ने बताया कि अपराधियों की धर-पकड़ के लिए देर रात को थाना नॉलेज पार्क पुलिस गश्त कर रही थी। गश्त करती हुई पुलिस को एक स्कॉर्पियो संदिग्ध अवस्था में दिखाई दी। पुलिस ने कार को रुकवाने की को​शिश की लेकिन कार चलाक ने गाड़ी को तेजी से चलाकर भागने का प्रयास किया। तभी कार अनियंत्रित होगा डिवाइडर से टकरा गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने जब जांच शुरू की तो उन्होंने देखा कि कार के अंदर एक व्यक्ति सीट के नीचे लेटा है और उसके हाथ-पैर को बांधा गया है।

अधिकारी के अनुसार उस व्यक्ति की पहचान व्यापारी राजीव मित्तल के रूप में हुई है जिन्होंने पूछताछ में पुलिस को बताया कि देर रात हरियाणा के बल्लभगढ़ से अज्ञात बदमाशों ने उनकी स्कॉर्पियो कार सहित उन्हें बंधक बना लिया था। बदमाश हरियाणा से उन्हें ग्रेटर नोएडा ले आए थे। तभी पुलिस ने उनका पीछा कर लिया और बदमाश उन्हें छोड़कर भाग गए।

अपहृत व्यापारी राजीव मित्तल के भाई संजीव मित्तल ने बताया कि उनका बल्लभगढ़ में पार्किंग का ठेका है। संजीव मित्तल ने गौतम बुद्ध नगर पुलिस की प्रसन्नता की और अपने भाई की सकुशल बरामदगी पर पुलिस अधिकारियों का आभार व्यक्त किया। उन्होंने एक बयान में कहा कि यहां की पुलिस की सक्रियता के चलते उनकी भाई की जान बची है। वही पुलिस को शक है कि व्यापारी की कार लूटने की नीयत से बदमाशों ने उन्हें अगवा किया था। बदमाश उनके एटीएम कार्ड से पैसा निकलवाने की फिराक में थे, तभी नोएडा पुलिस ने उन्हें देख लिया। नोएडा पुलिस यहां लगे विभिन्न जगहों पर सीसीटीवी कैमरे की सहायता से बदमाशों की पहचान कराने का प्रयास कर रही है। हरियाणा पुलिस भी ग्रेटर नोएडा पहुंच गई है।

About Author

Contact to us