नोएडा विधायक पंकज सिंह ने आज बिजली विभाग से साथ की बैठक

43 Views

ऋषि तिवारी


नोएडा। बारिश के जिस तरह शहर में बिजली की जर्जर हालत है उसमें सुधार की तैयारी साथ ही अधिक लोड वाले सेक्टरों में कैसे ट्रांसफार्मर बढ़ाए जाए उस पर आज विधायक पंजक सिंह से बिजली विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक की। इस बैठक में विद्युत विभाग के चीफ इंजीनियर और नोएडा डिवीजन के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।

प्रमुख रूप से बिजली आपूर्ति को सुचारू बनाने, गांवों, आवासीय और औद्योगिक क्षेत्रों में पुराने और जर्जर बिजली के खंभों तथा तारों को बदलने पर जोर दिया गया। साथ ही, जहां बिजली की मांग अधिक है, वहां ट्रांसफॉर्मरों की संख्या बढ़ाने का प्रस्ताव रखा गया। नई कॉलोनियों में विद्युतीकरण की योजना भी चर्चा का एक प्रमुख विषय रहा।

विधायक पंकज सिंह ने विद्युत विभाग को निर्देश दिए कि वे इन समस्याओं के समाधान के लिए जल्द से जल्द एक विस्तृत योजना तैयार करें और उसे क्रियान्वित करना शुरू करें। उन्होंने कहा कि शहर में बिजली कटौती और वोल्टेज की समस्या का समाधान होगा। इस योजना से न केवल आम नागरिकों को राहत मिलेगी, बल्कि औद्योगिक क्षेत्र भी लाभान्वित होगा।

About Author

Contact to us