नोएडा एंटरप्रिनियोर्स एसोसिएशन ने अपनी टीम के साथ मतदान के लिए किया प्रेरित

44 Views

ऋषि तिवारी


नोएडा। नोएडा एंटरप्रिनियोर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष विपिन मल्हन अपनी टीम के साथ मतदाता जागरूकता अभियान के अंतर्गत असिस्टेंट कमिश्नर इंडस्ट्रीज़ स्वीटी उपाध्याय के साथ औद्योगिक सेक्टर का भ्रमण किया एवं कंपनी में कार्यरत कर्मचारियों को मतदान के लिए प्रेरित किया ।
इस अवसर पर विपिन मल्हन ने कहा कि आप लोग वोट डालने अवश्य जायें। आपका एक वोट बहुत क़ीमती है इसकी ताक़त को समझें।

हमारे संविधान में सबको बराबर का हक़ दिया है, देश का बड़े से बड़ा उद्योग पति, मंत्री या कोई श्रमिक या दुकानदार, रेहड़ी वाला हो, सबको समान अधिकार दिया है और सब एक ही लाइन में खड़े होकर मतदान करते है। हमारे वोट से सरकार का गठन होता है।

इस अवसर पर सुश्री स्वीटी उपाध्याय ने कहा कि वोट डालना आपका अधिकार है और देश के प्रति ज़िम्मेदारी भी अतः वोट डालने अवश्य जाये और साथ में और भी मतदाताओं को लेकर जायें। इस अवसर पर प्रदीप मेहता, कुलदीप गोयल, वरिष्ठ उपाध्यक्ष राकेश कोहली, धर्मवीर शर्मा, उपाध्यक्ष सुधीर श्रीवास्तव, एचके गौतम, टीएस रावत उपस्थित रहे।

About Author

Contact to us