लंदन की संसद हाउस आफ लार्ड्स में नोएडा के उद्यमी डा पीयूष द्विवेदी हुए सम्मानित

59 Views

ऋषि तिवारी


नोएडा। शनिवार को लंदन की संसद हाउस ऑफ लॉर्ड्स में आयोजित लंदन इंटरनेशनल समिट एंड अवार्ड्स में नोएडा के उद्यमी और नेक्सजेन एनर्जिया के चेयरमैन डॉ पीयूष द्विवेदी को ग्रीन एनर्जी रिवोल्यूशन के लिए रेवोल्यूशनरी लीडर ऑफ द ईयर अवार्ड से सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में देश विदेश से अलग अलग छेत्र में कार्य करने वाले प्रबुद्ध लोगों को लंदन के सांसद पॉल स्कॉली के द्वारा सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर डॉ पीयूष द्विवेदी ने कहा की यह उपलप्धि हर उस व्यक्ति को समर्पित है जो ग्रीन एनर्जी के लिए रात दिन मेहनत कर रहे हैं। आज हमारा देश अंतरराष्ट्रीय स्तर पर एक अलग छाप छोड़ रहा है। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर नेक्सजेन एनर्जिया की यह उपलब्धि देश का गौरव बढ़ा रही है। हमारा ग्रीन एनर्जी के छेत्र में विजन एक दिन बहुत बड़ा बदलाव लाएगा जिसके साक्षी हम सभी होंगे।

About Author

Contact to us