नवीन गोयल ने लांच किया हुंडई कार का नया मॉडल

72 Views

ऋषि तिवारी


गुरुग्राम। पर्यावरण संरक्षण विभाग भाजपा हरियाणा प्रमुख नवीन गोयल ने कार निर्माता कंपनियों से आग्रह किया है कि वे पर्यावरण के अनुकूल कारों का अधिक अधिक निर्माण करें, ताकि गुरुग्राम जैसे महानगर का पर्यावरण बेहतर रखा जा सके। यह बात उन्होंने यहां हीरो होंडा चौक के पास सुपरऑन शोरूमें दा ऑल न्यू हुंडई वरना गाड़ी की लांचिंग के अवसर पर कही।

सुपरऑन के सेल्स हेड संजय छाबड़ा, सिंगर योगेश दौलतपुरिया, भाजयुमो प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य गगन गोयल, बिजनेस हेड गगन, कस्टमर रिलेशनशिप मैनेजर सोनम जैन की मौजूदगी में नवीन गोयल ने रिब्बन व केक काटकर चमचमाती दा ऑल न्यू हुंडई वरना गाड़ी से पर्दा हटाया। तालियों के साथ इस भव्य कार्यक्रम में नई गाड़ी का स्वागत किया गया। नवीन गोयल ने सभी स्टाफ को नई गाड़ी की लांचिंग की बधाई देते हुए कहा कि किसी भी प्रतिष्ठान पर ग्राहक की संतुष्टि ही प्राथमिकता होनी चाहिए। हमारे कैंपस में आने वाला हर व्यक्ति खरीदार नहीं होता। लेकिन हमें हर व्यक्ति की जिज्ञासाओं को शांत करना होता है।

उन्होंने कहा कि मार्केट की मांग के अनुसार एजेंसी संचालक भी कंपनियों को अपनी ओर से ई-वाहनों का सुझाव दे सकते हैं। कस्टमर फीड बैक के आधार पर कंपनियों भी सुझाव दिया जा सकता है कि समय के अनुकूल चलते हुए अब हमें ई-वाहनों की ओर भी बढऩा होगा। प्रदूषण फैलाने वाले वाहनों से अभी से दूर बनानी शुरू करेेंगे तो आने वाले कुछ वर्षों में हम इसमें सफलता हासिल कर पाएंगे। नवीन गोयल ने यह भी कहा कि सरकार की ओर से ई-वाहनों को लेकर देशभर में जागरुकता फैलाई जा रही है।

ई-वाहनों की अधिक बिक्री हो, इसके लिए कई योजनाएं भी सरकार ने शुरू की हैं। प्रदूषण का खत्म होना ही इंसानी जीवन की आधी से अधिक समस्याओं को खत्म कर सकता है। प्रदूषण हमारे जीवन ही नहीं, पशु-पक्षियों व अन्य जीव-जंतुओं के लिए भी घातक है। इसलिए इस विषय पर हमें अभी से ही गंभीर हो जाना चाहिए।

About Author

Contact to us