April 19, 2025

स्कूल के कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे नवीन गोयल

Naveen Goyal

110 Views

ऋषि तिवारी


गुरुग्राम। ई-किड्स नारायणा स्कूल खेड़की दौला में आयोजित समारोह में पर्यावरण संरक्षण विभाग भाजपा हरियाणा प्रमुख नवीन गोयल ने पर्यावरण के प्रति जागरुक रहने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि शिक्षण संस्थानों का भी यह कर्तव्य बनता है कि वे विद्यार्थियों को सिर्फ किताबों में पर्यावरण विषय ना पढ़ाएं, बल्कि फील्ड में बच्चों से पौधारोपण कराकर उन्हें इस विषय का जमीनी स्तर पर ज्ञान दें।

गुरुग्राम में पांच शाखाओं वाले नारायणा स्कूल की प्राचार्य पूर्वा खरबंदा की ओर से नवीन गोयल का विद्यालय में पहुंचने पर स्वागत किया गया। नवीन गोयल ने आगे कहा कि जिस तरह से स्कूल बच्चों को बेहतर शिक्षा के साथ सांस्कृतिक, स्पोट्र्स आदि क्षेत्रों में विकास के लिए काम कर रहा है, उसी तरह पर्यावरण विषय पर भी काम करें। अपनी, अपनों की उम्र बढ़ाने के लिए हमें पेड़ों की संख्या बढ़ानी होगी। तब तक ऐसा नहीं होगा, हमारा जीवन खतरे में ही रहेगा। उन्होंने कहा कि बच्चों को शिक्षा दें कि वे अपने जन्मदिन, परिवार में किसी कार्यक्रम या फिर किसी की याद में पेड़ लगाने की परम्परा बनाएं। इस तरह से हम अपनों को सदा याद रख सकेंगे और पर्यावरण में सुधार कर सकेंगे। नवीन गोयल ने कहा कि शिक्षा के मंदिर से सीखी गई बातें जीवन भर याद रहती हैं।

बच्चों में ऐसे संस्कार पैदा करें कि वे भविष्य के एक जिम्मेदार नागरिक बनें। पर्यावरण ही नहीं, हर सकारात्मक कार्य में वे अपने को भागीदार बनाएं। नवीन गोयल ने बच्चों को पौधे लगाकर उनका पालन पोषण करने, जल का सीमित मात्रा में उपयोग करने, पॉलीथिन की जगह कपड़े के थैले उपयोग करने का संकल्प दिलाया। उन्होंने कहा कि इन सब विषयों पर हमें कुछ खर्च नहीं करना, बल्कि जागरुक होना है। सभी संसाधन हमारे घरों में हैं, लेकिन हम जागरुक नहीं है। जागरुकता का अभाव ही हमें कष्ट दे रहा है। इस अवसर पर टीचर प्राची, अभिषेक अग्रवाल, लोकेश नारंग, प्राची खन्ना उपस्थित रहे।

About Author

Contact to us