श्रीमद भागवत ज्ञान सप्ताह व संकीर्तन के प्रथम रोज कलश यात्रा निकाली

98 Views
सुरेन्द्र दुआ, हिन्द प्रभात समाचार, नूंह।
प्राचीन देवीभवन मंदिर तावडू में चल रहे श्रीमद भागवत ज्ञान सप्ताह व संकीर्तन के प्रथम रोज सोमवार को पूजा अर्चना के बाद सुहागिनों ने मंदिर के पुजारी पंडित विनोद शर्मा की अगुवाई में बड़े धूमधाम से कलश यात्रा निकाली। इस दौरान सुहागिने सज संवरकर भगवा रंग की पोशाक पहनकर अपने अराध्य की महिमा का गुणगान कर कलश भरकर गंतव्य पर पहुंची।