सुरेन्द्र दुआ संवादाता
नूंह। नूंह अदालत में शनिवार को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया। जिला मुख्यालय सहित फिरोजपुर झिरका न्यायिक परिसर में भी राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन कर आपसी सहमति से लंबित केसों का निपटारा किया गया। इस मौके पर राष्ट्रीय लोक अदालत में न्यायालय में लंबित फौजदारी समाधेय, चेक बाउंस, बिजली और पानी के बिल मामले, अन्य दीवानी मामले, ट्रैफिक चालान, मोटर व्हीकल दुर्घटनाग्रस्त मामलों आदि का निपटारा किया गया।
जिला एडीआर सेंटर स्थित स्थायी लोक अदालत के माध्यम से प्री- लिटिगेशन स्टेज पर विभिन्न बैंकों के बैंक लोन केसों, बिजली, पानी बिल, शिक्षा, इत्यादि जन उपयोगी सुविधाओं से संबंधित मामलों का निस्तारण किया गया। इस मौके पर एसबीआई बैंक नूंह से 15 लाख, 9501 रूप्ये,उजीना बैंक से 5 लाख रूप्ये की बैंक समाधान कर रिकवरी के आदेश हुए।
इस मौके पर जिला एवं सत्र न्यायधीश संदीप गर्ग, सीजेएम शेलजा कुमारी, अमित वर्मा जेएमआईसी, डालसा प्रतीक जैन, एसबीआई बैंक की तरफ से अमित कुमार रिजनल मेनेजर, नरेश कुमार चीफ मेनेजर, संदीप यादव बा्रंच मेनेजर नूंह, गोपाल सिंह ब्रांच मेनेजर उजीना के अलावा प्रधान समीम सालाहेडी, ताहिर हुसैन रूपडिया मैम्बर लोक अदालत, अनीस मालब, राजू, अक्षय गुप्ता,हारून वकील, नसीम सिरोली, संदीप मित्तल, सुरेश गुप्ता, ताहिर शिकरावा, पन्नालाल, इमरान खान आदि भी मौजूद रहे।