ऋषि तिवारी
जालंधर। जालंधर पंजाब मे आयोजित डीएवी पुलिस पब्लिक स्कूल 🏆 नैशनल बॉक्सिंग चैम्पियनशिप मे सिमरन सिहान ने जीता गोल्ड मेडल। गोल्ड मेडल जितने पर डीएवी पुलिस स्कूल प्रशासन पानीपत व सामाजिक कार्यकर्ता सरपंच उम्मीदवार संदीप गंगाना की ओर से शीला गंगाना ने अपने कार्यकर्ताओं के साथ बेटी सिमरन सिहान और कोच सर का स्वागत ग्यारह सौ रुपये नगद राशी व फ़ूल माला पहना कर पानीपत रेल्वे स्टेशन पर किया।
शीला गंगाना ने कहा “महारी छौरिया छौरा त कम सै कै” बेटी ने बॉक्सिंग मे गोल्ड मेडल जीतकर पूरे गाँव का नाम रौशन किया है हम सबको सिमरन बेटी पर गर्व है मैं सिमरन बेटी के उज्वल भविष्य की कामना करती हूं।