MTV रोडीज़ डबल क्रॉस के ऑडिशन शुरू

MTV

181 Views

ऋषि तिवारी


इंतज़ार अब ख़त्म हो गया है! आइकॉनिक एडवेंचर रियलिटी शो, MTV रोडीज़ डबल क्रॉस के ऑडिशन शुरू हो चुके हैं, और इसके साथ ही 20वें सीज़न का शानदार सफर भी शुरू हो गया है। जैसे-जैसे शो के 20 साल पूरे होने का जश्न मनाया जा रहा है, फैंस के बीच उत्साह आसमान छूने लगा है! इस बार का सीज़न बेहद धमाकेदार और साहसी साबित होने वाला है, जहां गैंग लीडर्स “धोखे पे धोखा” की बवंडर में फंस जाएंगे!

गैंग लीडर नेहा धूपिया ने दिल्ली में ऑडिशन से एक दिन पहले ही माहौल को गरम कर दिया! शहर के मशहूर स्थानों पर जाकर उन्होंने अपने फैंस से मुलाकात की, और हर जगह अपनी छाप छोड़ दी। ‘द ग्रेट इंडियन प्लेस मॉल’ में 3000 से अधिक फैंस ने उन्हें देखने और इस ऐतिहासिक सीज़न का हिस्सा बनने के लिए भीड़ जमा की। इस यादगार फैन एंगेजमेंट के बारे में बात करते हुए नेहा ने कहा, “मुझे हर बार दिल्ली आना बहुत पसंद है, यहां के लोग बहुत प्यारे हैं और खाना भी बेहतरीन है। यहां की ऊर्जा और उत्साह संक्रामक है, और दिल को छू लेने वाला है। फैंस से मिलकर और उनके उत्साह को महसूस कर मैं खुद MTV रोडीज़ डबल क्रॉस के लिए और भी ज्यादा उत्साहित हो गई हूं।”

होस्ट रणविजय और गैंग लीडर्स प्रिंस, नेहा, रिया, और एल्विश ने नोएडा के इंडोर ऑडिटोरियम में जमकर धूम मचाई, जहां 4000 से अधिक रोडीज़ के प्रतिभागी अपना नाम शॉर्टलिस्ट कराने का मौका पाने के लिए पहुंचे थे!

इस सीज़न में कुछ भी सीमित नहीं है। स्वागत है MTV रोडीज़ डबल क्रॉस में – जहां खेल का नाम ही ‘धोखा’ है।

About Author

Contact to us