किसानों को सांसद महेश शर्मा ने दिया दिवाली का तोहफा

18 Views

ऋषि तिवारी


नोएडा। आठ गांवों के 56 किसानों को कोटे के तहत पांच प्रतिशत भूखंड आवंटित किए गए हैं। सेक्टर-6 स्थित इंदिरा गांधी कला केंद्र में आयोजित विशेष समारोह में किसानों को सांसद महेश शर्मा और सीईओ डॉ. लोकेश एम ने आवंटन पत्र दिए। इस दौरान 5 प्रतिशत आबादी भूखंड पाने वाले किसानों ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, सांसद डा. महेश शर्मा और सीईओ डॉ. लोकेश एम का आभार जताया।

नोएडा प्राधिकरण के सीईओ डॉ. लोकेश एम ने बताया कि इलाहबास, पर्थला खंजरपुर, रसूलपुर नवादा, शाहदरा, सुत्याना, छिजारसी, मोहियापुर और नंगला-नंगली गांव के किसानों को लाभान्वित किया गया। प्राधिकरण ने किसानों को सेक्टर-62, 86, 136 समेत अलग-अलग सेक्टरों में भूखंड आवंटित किए हैं। आवंटित भूखंडों पर किसान अपनी आवश्यकता के अनुसार व्यावसायिक या आवासीय उपयोग कर सकते हैं। साथ ही, प्राधिकरण उन्हें सभी आवश्यक बुनियादी सुविधाएं भी उपलब्ध कराएगा।

सांसद डॉक्टर महेश शर्मा ने कहा कि लंबे समय से रुकी यह प्रक्रिया अब पुन शुरू हो गई है। दिवाली के अवसर पर किसानों को यह उपहार देते हुए विशेष प्रसन्नता हो रही है। उन्होंने आगे बताया कि प्राधिकरण ने भविष्य में और अधिक किसानों को भूखंड देने की योजना बनाई है। यह कदम किसानों के हितों की रक्षा और उनके जीवन स्तर में सुधार की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल है। इस दौरान एसीईओ सतीश पाल, मुख्य विधि सलाहकार रविन्द्र प्रसाद गुप्ता, ओएसडी क्रांति शेखर सिंह, विशेष कार्याधिकारी अरविन्द कुमार सिंह, विशेष कार्याधिकारी अशोक शर्मा, विशेष कार्याधिकारी देवेन्द्र प्रताप, महाप्रबन्धक नियोजन मीना भार्गव, सहायक महाप्रबन्धक संजीव बेदी, वरिष्ठ प्रबन्धक नियोजन देवेन्द्र निगम सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

About Author

Contact to us