सांसद डॉ. महेश शर्मा ने की पुलिस कमिश्नर और डीएम के साथ बैठक

36 Views

ऋषि तिवारी


नोएडा। सेक्टर 108 नोएडा में स्थित पुलिस कमिश्नरेट कार्यालय पर दादरी और जेवर को लेकर कानून व्यवस्था की समीक्षा की गई और इस समीक्षा बैठक में गौतमबुद्ध नगर के सांसद और हाउसिंग कमेटी के अध्यक्ष डॉ. महेश शर्मा, दादरी विधायक तेजपाल नागर, एमएलसी श्रीचंद शर्मा, पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह, जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा, नरेंद्र भाटी और सांसद प्रतिनिधि संजय बाली मौजूद रहे।

गौतमबुद्ध नगर के सांसद और हाउसिंग कमेटी के अध्यक्ष डॉ. महेश शर्मा ने कहा कि गौतमबुद्ध नगर के जिलों में नोएडा और दादरी क्षेत्र में ट्रैफिक व्यवस्था को दुरूस्त किया जाए। इसके अलावा मेट्रो स्टेशनों और मार्केटों में वाहनों से लगने वाले जाम और पार्किंग व्यवस्था को ठीक किया जाए। ई-रिक्शा और ऑटो स्टैंड को चिन्हित किया जाए।

साइबर क्राइम की लगातार घटनाएं बढ़ रही है। इन घटनाओं को रोकने के लिए जागरूकता अभियान भी चलाया जाए। साइबर क्राइम से परेशान लोगों की पुलिस द्वारा जल्द से जल्द मदद की जाए। सभी सेक्टरों और गांवों में पुलिस पेट्रोलिंग बढ़ाई जाए। थानों में आने वाले पीड़ित की शिकायत पर अधिकारियों द्वारा ध्यान दिया जाए।

नोएडा, ग्रेटर नोएडा और यमुना एक्सप्रेस-वे पर होने वाली दुर्घटनाओं को रोकने के लिए पेट्रोलिंग बढ़ाई जानी आवश्यक है। शहर की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर लगातार समीक्षा बैठक की जानी चाहिए। इस समीक्षा बैठक में व्यापार मंडलों, एनईए, आरडब्ल्यूए, एओए और धार्मिक संगठनों को भी शामिल किया जाए।

About Author

Contact to us