नोएडा के सामुदायिक रेडियो सलाम नमस्ते में मौमप्रेनर लीग का समापन

85 Views

ऋषि तिवारी


नोएडा। इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज (आईएमएस) नोएडा के सामुदायिक रेडियो सलाम नमस्ते में रेडियो कार्यक्रम मौमप्रेनर लीग का समापन हुआ। 13 मई से 30 मई तक आयोजित इस कार्यक्रम में स्थानीय गृहणियों ने अपने उद्यम एवं अनुभवों को रेडियो के माध्यम से साझा किया। वहीं संस्थान द्वारा आयोजित आज के कार्यक्रम के दौरान समाज सेवी डॉ. श्वेता त्यागी, स्टोरी टेलर रुचि भैराही एवं पोपला केक की को फाउंडर सुखविंदर कौर ने अपने विचार प्रकट किए।

कार्यक्रम के दौरान अपने उद्यमशीलता के सफर, चुनौतियों और सफलता की कहानियों को प्रस्तुत करते हुए डॉ. श्वेता त्यागी ने कहा कि जीवन की विफलताओं से थक कर कभी हारना नहीं चाहिए। अविरल रूप से अपना कार्य अथक एवं अडिग रूप से करते रहना चाहिए, सफलता एक दिन आपकी कदम चूमेंगी। वहीं रुचि भैराही ने कहा कि महिलाओं को प्रेरणा और प्रोत्साहन मिले तो वे भी अपने पैरों पर खड़ी हो सकती हैं और अपने उद्यम को सफल बना सकती हैं। कार्यक्रम के दौरान सुखविंदर कौर ने नकारात्मक स्थितियों से हतोत्साहित न होकर ना को हां में बदलने का जज्बा ही आपको सफल बनाएगा।

कार्यक्रम के समापन पर अपने विचार प्रकट करते हुए सलाम नमस्ते की स्टेशन हेड बर्षा छबारिया ने बताया कि मौमप्रेनर लीग के दौरान महिला उद्यमियों ने अपने संघर्ष एवं सफलता की कहानी रेडियो के माध्यम से साझा किया। उन्होंने कहा कि संस्थान द्वारा आयोजित आज के समापन कार्यक्रम के दौरान, प्रतिभागियों को उनके योगदान के लिए सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में विभिन्न उद्यमशीलता विशेषज्ञों और अतिथियों ने भी भाग लिया और अपने विचार साझा किए।

About Author

Contact to us