ऋषि तिवारी
नई दिल्ली। मोहन गार्डन के बुध बजार, पशुराम चौक, गुरुद्वारा रोड जैसे यहां के रोड पर सीवर काम कई दिनों से नहीं किया जिसकी शिकायत करने के बाद भी मोहन गार्डन सीवर के अधिकारी बेखौफ है जो कि आफिस में नजर नहीं आते है। बुक दिखावे काम नाम बन चुकी है जो कि सिर्फ पैसे वाली पार्टी पर है। देखा जाए तो आप पार्टी के विधायक से लेकर अधिकारी तक के कंपलेन के बाद भी सुनवाई नहीं।
बारिश के आतंक के बाद भी मोहन गार्डन के सीवर अधिकारी बेखौफ
देखा जाए तो बहोत से जगहों पर बारिश का आंतक छा जाने के बाद भी एमसीडी के अधिकारी और आप पार्टी के विधायक तक शिकायते की जा चुकी है जिस पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है देखा जाए जो पटेल नगर और जगहों पर हो रहा है उसका इंतजार किया जा रहा है कि कुछ हो तब समस्या का हल निकले। देखे तो आए दिन यहां बारिश के आने से पहले सीवर का पानी से जलभराव और मच्छरों का आतंक है जो कि बारिश के बाद और भी हो चुका है इनके मोहन गार्डन पर जाकर मिलने की कोशिश की जाती है तो यहां कोई अधिकारी ना रहते इस पर बात नहीं की जाती है आम बैठे हुए लोग का आंतक रहता है।
शिकायतों के बाद भी समस्या का समाधान नहीं
मोहन गार्डन के कई इलाके में सीवर व पानी की लाइनें अधिकांश जगहों पर बिछा दी गई है, लेकिन कुछ इलाके हैं जहां पर अभी भी समस्या बनी हुई है। इसको लेकर स्थानीय लोग ने शिकायत भी की है, लेकिन समस्या का समाधान नहीं हो रहा है। हालत यह हो जाती है कि लोग का घर से निकलना मुश्किल हो जाता है। साथ ही सीवर का गंदा पानी सड़कों पर फैलने से चारो ओर बदबू भी फैल जाती है। वहीं, बारिश के दिनों हालत और भी बदहाल हो जाती है। इस दिशा में संबंधित विभाग को ध्यान देने की जरूरत है।
दिखावे का नाम करती आप पार्टी के केजरिवाल
आम जनता का कहना है कि आये दिन यहां स्वच्छता और सफाई के नाम को लेकर एमसीडी और आप पार्टी प्रचार करती रहती है यह सब दिखावा है क्योंकि इके यहां कंपलेन करनें के बाद भी अगर सफाई के लिए महिनों लगा देते है तो एमसीडी से लेकर आप पार्टी तक का क्या मतलब है।