राम नरेश
पटना । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कन्याकुमारी में 1 जून तक ध्यान लगाने पर सियासत तेज हो गया है। इसको लेकर तेजस्वी यादव ने हमला किया है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री कन्याकुमारी सिर्फ मार्केटिंग के लिए जा रहे हैं। तेजस्वी यादव ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 24 घंटे के लिए मार्केटिंग के लिए जा रहे हैं। साधना के दौरान पीएम से मेरी अपील है कि वो मीडिया पर प्रतिबंध लगा दें।
तेजस्वी ने कहा कि जहां जा रहे हैं, वहां मीडिया का क्या काम ? ध्यान में बाधाएं आएंगी, लेकिन आप देखिएगा मोदी जी घुसा घुसाकर खूब फोटो खिंचवाएंगे। खूब प्रमोट भी करवाएंगे ।
पीएम के इस ‘ध्यान’ पर वीआईपी चीफ मुकेश सहनी ने निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि चुनाव प्रचार से पीएम मोदी के थक चुके होंगे, इसलिए अब जब फुर्सत मिली है तो आराम करने जा रहे हैं। वैसे भी अब उनके आराम का भी समय आ गया है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी विवेकानंद स्मारक जाएंगे। इसको लेकर विपक्ष सवाल खड़ा कर रहा है। इस पर चिराग पासवान ने कहा इन सब बातों का कोई मतलब नहीं है। देश के प्रधानमंत्री उनकी जानकारी का अधिकार बनता है। ऐसे में वह कहां जा रहे हैं ? कहां नहीं जा रहे हैं ? यह मीडिया पर चल रहा है। उसका प्रधानमंत्री से कोई लेना नहीं है। यह इन लोगों का इनसिक्योरिटी है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कन्याकुमारी जाने को विपक्ष द्वारा आचार संहिता उल्लंघन का मामला बताए जाने और इसे रोकने की विपक्षी दलों के मांग पर बीजेपी के सांसद और भोजपुरी फिल्म अभिनेता और गायक मनोज तिवारी ने कहा, ‘मोदी जी लोगों के दिलों में बसे हैं, कौन-कौन रास्ता रोकोगे? अब सबके ‘हार्ट’ का रास्ता रोकोगे क्या?’
2024 लोकसभा चुनाव के अंतिम चरण का मतदान 1 जून को होना है। इससे पहले गुरुवार शाम चुनाव प्रचार अभियान के समापन के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कन्याकुमारी पहुंचेंगे। कार्यक्रम के अनुसार वहां पीएम मोदी विवेकानंद रॉक मेमोरियल जाएंगे। वह यहां 30 मई की शाम से 1 जून की शाम तक ध्यान मंडपम में ध्यान करेंगे।