ऋषि तिवारी
नोएडा। मिशन गरीब परिवर्तन पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जय प्रकाश गिरि जी ने डा० शैलेश कुमार गिरि राष्ट्रीय मुख्य प्रवक्ता सह राष्ट्रीय मुख्य संगठन महामंत्री को अपने ही कुशल नेतृत्व में संगठनात्मक समीक्षा बैठक और आगामी दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 पर मंथन विषयक कार्यक्रम के नेतृत्व हेतु निर्देशित किया। तत्पश्चात डॉ. शैलेश कुमार गिरि ने सभा के अध्यक्षता हेतु एसबी गोस्वामी (राष्ट्रीय मुख्य महासचिव- एमजीपीपी -पूर्व कमीश्नर रेलवे ), मंच संचालन हेतु कु सुधीर सिंह राघव, सभा में धन्यवाद ज्ञापन के साथ ही अपने विचार भी व्यक्त भी करेंगे अरविंद गिरि (राष्ट्रीय महासचिव- एमजीपीपी तथा इस बैठक के मुख्य अतिथि हेतु ठा. धीरेन्द्र सिंह सोलंकी – राष्ट्रीय अध्यक्ष (भारतीय हलधर किसान यूनियन ) के नाम का प्रस्ताव दिया जिसे सभी ने सर्वसम्मति से स्वागत किया।
मंच संचालक ने सबसे पहले सम्मान समारोह प्रारंभ करने की कड़ी में नोएडा के सभी क्षेत्रीय पत्रकार बंधुओं को क्रमशः पर मंच पर बुलाया और मिशन गरीब परिवर्तन पार्टी के पदाधिकारियों द्वारा सभी क्षेत्रीय पत्रकार बंधुओं को कलम के पुजारी सम्मान से सम्मानित किया गया। सम्मान समारोह की कड़ी को आगे बढ़ाते हुए सभा के मुख्य अतिथि ठा० धीरेन्द्र सिंह सोलंकी (राष्ट्रीय अध्यक्ष ), देशराज भगत सिंह ( राष्ट्रीय मुख्य महासचिव), संजीव यादव ( राष्ट्रीय मुख्य सचिव) और कु० सुधीर सिंह राघव (राष्ट्रीय प्रवक्ता) भारतीय हलधर किसान यूनियन को भी तीव्र गति से संगठन हेतु संगठन विशारद सम्मान की उपाधि का मोमेंटो देकर सम्मानित किया।
पहलवानी में भारत केशरी पहलवान की उपाधि तक पहुंचने वाले रामेश्वर यादव पहलवान को दंगल विशारद सम्मान तथा गौरव गंभीर गिरि को आजादी के अमृत महोत्सव में मात्र बाइक से 4 दिनों में नोएडा से तनोट माता मंदिर पाकिस्तान बॉर्डर तक अप एण्ड डाउन लगभग 2600 किलोमीटर की यात्रा कर 1300 किलोमीटर में सीड्स बॉल से वृक्षारोपण कर पर्यावरण के प्रति सचेत व आम जनता में जागरूकता का संचार करने के लिए पर्यावरण प्रहरी सम्मान से सम्मानित किया गया।
उसके बाद संचालक ने सभा की अध्यक्षता कर रहे माननीय अध्यक्ष एसबी गोस्वामी ( राष्ट्रीय मुख्य महासचिव- एमजीपीपी) को अध्यक्षीय संबोधन के लिए मंच पर आमंत्रित किया। माननीय सभा के अध्यक्ष एसबी गोस्वामी (राष्ट्रीय मुख्य महासचिव- एमजीपीपी ) ने अपने संबोधन के माध्यम से अपने पार्टी के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं में आगामी दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 के विषय में विस्तृत चर्चा किया और पार्टी पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं और श्रोताओं में एक नयी लहर दौड़ाने का काम किया। तत्पश्चात मंच संचालक ने मिशन गरीब परिवर्तन पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जय प्रकाश गिरि जी को सभा को संबोधित करने हेतु मंच पर आमंत्रित किया। एमजीपीपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जय प्रकाश गिरि ने बहुत ही सार गर्भित शब्दों में पार्टी पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं को धैर्य के साथ छोटी छोटी बातों पर ध्यान नहीं देते हुए अपने लक्ष्य की प्राप्ति के लिए रुटिन वे में संघर्षरत रहते हुए हर हाल एकता की सूत्र बध कर पार्टी को फर्श से अर्श तक लाने के लिए प्रेरित किया तथा दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 में प्रत्याशी चुनाव मैदान में उतारने की बातों को दुहराया। एमजीपीपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जय प्रकाश गिरि ने मंच संचालक से निवेदन किया कि अब मिशन गरीब परिवर्तन पार्टी के राष्ट्रीय मुख्य प्रवक्ता सह राष्ट्रीय मुख्य संगठन महामंत्री डा० शैलेश कुमार गिरि को पार्टी की घोषणा-पत्र पढ़कर सुनाने और अपने वक्तव्य रखने हेतु मंच पर आमंत्रित करें।
फिर मंच संचालक के सभाध्यक्ष का आदेश लिया और डा० शैलेश कुमार गिरि को मंच पर आमंत्रित किया। डा० शैलेश कुमार गिरि राष्ट्रीय मुख्य संगठन महामंत्री सह राष्ट्रीय मुख्य प्रवक्ता मंच पर आये और स्वलिखित पार्टी की घोषणा-पत्र को हूबहू पढकर सुनाया। उसके बाद डा० शैलेश कुमार गिरि ने समीक्षा बैठक के सभाध्यक्ष, मिशन गरीब परिवर्तन पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष, राष्ट्रीय मुख्य महासचिव, राष्ट्रीय महासचिव, राष्ट्रीय सचिव , दूर दराज से आये आगंतुक सम्मानित मंचासीन लोगों का हार्दिक अभिनंदन, चंदन, वंदन करते हुए मिशन गरीब परिवर्तन पार्टी की समीक्षा बैठक में अपना बहुमूल्य समय निकाल कर आने के लिए हृदय से आभार व्यक्त किया तथा सभा में उपस्थित श्रोताओं को प्रणाम, सलाम, शशतशत् श्री अकाल, एलेलूया कह कर संबोधित किया।
डा० शैलेश कुमार गिरि ने अपने शायराने अंदाज में कहा कि :-
- अच्छे ने अच्छा और बुरे ने बुरा जाना मुझे , जिसकी जैसी ” फितरत ” थी उसने वैसा ही ” पहचाना ” मुझे।।
- आप आए तो बहारों ने लुटाई ख़ुश्बू , फूल तो फूल थे काँटों से भी आई ख़ुश्बू
- डा० गिरि ने सभा को संबोधित करते हुए बिना किसी पार्टी और नेता का नाम लिये हुए कहा कि मेरी पार्टी भी अब वैसे मुद्दों को लागू करने के लिए दृढ़ संकल्पित है। जिसे लागू करने की हिम्मत वर्तमान और भविष्य में किसी पार्टी के पास नहीं है। कुछ पार्टी वाले डिंगे तो बड़ी बड़ी हांकते है कि हमने 3 काम तो ऐसे कर दिया जो किसी ने आज तक नहीं किया तो मैं आम जनता जनार्दन से पूछता हूँ कि वे जो किये उससे बेरोजगारी दूर हुई क्या❓
- जनवरी 2024 में ट्रांसपेरेंसी इंटरनेशनल द्वारा जारी 2023 के लिए भ्रष्टाचार धारणा सूचकांक (CPI)भारत 93वें स्थान से 10 वें या 20 वें स्थान पर आया क्या❓
- देश के लिए सबसे जरुरी शिक्षा और स्वास्थ्य सेवा के मामले में पूर्व की अपेक्षा सुधार हुई या प्रतियोगी परीक्षाओं की पेपर लीक होने में सुधार हुई क्या❓
तो डा० गिरि ये बता दूँ कि मिशन गरीब परिवर्तन पार्टी सत्ता में आते ही 5 वें साल पूरा होते होते दो ऐसे अप्रत्याशित मुद्दों को लागू करने का काम करेगी जो किसी ने सोचा भी नहीं होगा। जिस एक मुद्दे पर कभी इलहाबाद हाईकोर्ट ने अपना फैसला भी सुनाया था।
ये दो मुद्दे हैं शिक्षा और स्वास्थ्य में समानता का अधिकार गरीबों को गरीबी से निजात दिलाने वाली योजनाओं को इमृप्लीमेंट करने की बात कही जो इस प्रकार है:-
- गरीबी उन्मूलन की निति निर्धारण के आवश्यकता_पर बल देगा और गरीबों के गरीबी को समाप्त करने का प्रयास करेगा।
- सामाजिक न्याय और समानता हेतु निति निर्धारण की बात करेंगा।
- शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्र में जीरो टॉलरेंस के साथ समानता हेतु कड़े से कड़े निति निर्धारण आवश्यकता पर बल देगा।
- गरीबों के लिए रोजगार के सृजित हेतु सुस्पष्ट निति निर्धारण करने की आवश्यकता पर बल देगा।
- सामाजिक सुरक्षा और समर्थन की आवश्यकता पर बल देगा
- गरीबों में परिवर्तन के लिए सहयोग और एकता की आवश्यकता पर बल देगा।
- हमारे देश में गरीबी उन्मूलन हेतु सरकार की कई योजना है : राष्ट्रीय ग्रामीण रोज़गार कार्यक्रम (NREP), राष्ट्रीय मातृत्व लाभ योजना (NMBS), ग्रामीण श्रम रोज़गार गारंटी कार्यक्रम (RLEGP), राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ योजना (NFBS), शहरी गरीबों के लिये स्वरोज़गार कार्यक्रम (SEPUP) आदि। सरकार इन्हें अक्षरसः इम्प्लिमेंट नहीं करा पा रही है जिसे शत् प्रतिशत इम्प्लिमेंट कराने का काम मेरे पार्टी करेगी।
अन्य मुख्य वक्ताओं में एटा से आए मुख्य अतिथि ठा० धीरेन्द्र सिंह सोलंकी, कु० सुधीर सिंह राघव, संजीव यादव, और फिरोजाबाद से आए देशराज भगत सिंह रहे जिन्होंने एक स्वर से एमजीपीपी के नीति, सिंद्धांतों व घोषणा-पत्र को सराहनीय कहा और दिल्ली चुनाव में मदद करने की बात कही। इस बैठक में सैकड़ों लोगों की उपस्थिति रही खास बात ये रहा की दिल्ली से भी दर्जनों लोगों ने आया। इस तरह मिशन गरीब परिवर्तन पार्टी ने आज की बैठक में दिल्ली चुनाव में ताल ठोकने की घोषणा दी।
समीक्षा बैठक की समाप्ति हेतु धन्यवाद ज्ञापन और अपने विचार रखने के लिए पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव अरविंद गिरि मंच संचालक ने आमंत्रित किया। श्री अरविंद गिरि ने अपने उदगार व्यक्त करते हुए कहा कि हर हाल में दिल्ली विधानसभा चुनाव में पार्टी अपना प्रत्याशी देगी और कहा कि हर किम्मत पार्टी मेरी पार्टी एक सुलझे हुए राजनीतिक रणनीतिकार और कुशल नेतृत्वकर्ता राष्ट्रीय मुख्य संगठन महामंत्री सह राष्ट्रीय मुख्य प्रवक्ता डा० शैलेश कुमार गिरि तथा राष्ट्रीय अध्यक्ष जयप्रकाश गिरि से आशीर्वाद से सत्ता में काबिज होने का काम करेगा।