विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर मिनी मैराथन रेस का आयोजन

74 Views

ऋषि तिवारी


नोएडा। सेक्टर-21ए स्टेडियम में विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर नोएडा प्राधिकरण और कंपनी कोफॉर्ज लिमिटेड ने संयुक्त रूप से एक मिनी मैराथन रेस का आयोजन किया है और नोएडा प्राधिकरण सीईओ डॉ. लोकेश एम. ने मैराथन दौड़ को हरी झंडी दिखाकर शुभारंभ किया। इस आयोजन का थीम ‘स्वच्छ नोएडा, स्वस्थ नोएडा’ रहा। दौड़ में लगभग 500 प्रतिभागियों ने ऑनलाइन और ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन के माध्यम से भाग लिया।

नोएडा प्राधिकरण सीईओ डॉ. लोकेश एम. ने विभिन्न श्रेणियों में पुरुष और महिला वर्ग के प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विजेताओं को शील्ड और उपहार देकर सम्मानित किया गया। मैराथन के बाद, नोएडा क्षेत्र में सफाई कार्य करने वाले कर्मचारियों को कार्य करने की सुविधा के लिए सेफ्टी किट जैसे सेफ्टी जैकेट, सेफ्टी शूज, सेफ्टी दस्ताने, मास्क आदि का वितरण किया गया। इसके बाद कार्यक्रम में उपस्थित फोनरवा के अध्यक्ष योगेंद्र शर्मा, केके जैन, पवन यादव, डीडीआरडब्ल्यूए के अध्यक्ष एनपी सिंह और महासचिव संजीव कुमार ने शहरवासियों को पर्यावरण और स्वच्छता के प्रति जागरूक करने के लिए संबोधित किया।

इस दौरान नोएडा प्राधिकरण उप महाप्रबंधक (जन स्वास्थ्य) एसपी सिंह, उप महाप्रबंधक (सिविल) विजय रावल, परियोजना अभियंता (स्वास्थ्य-I) गौरव बंसल, परियोजना अभियंता (जनस्वास्थ्य-II) आरके शर्मा, कंपनी कोफॉर्ज लिमिटेड की वाइस प्रेसिडेंट मंजरी मिश्रा और मानविका शर्मा, गाइडेड फॉर्च्यून समिति की पूरी टीम, आईएलआरटी की टीम के सभी सदस्य और अन्य नागरिक उपस्थित रहे।

About Author

Contact to us