जनसंचार के छात्रों को यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्सास में मिला मौका

76 Views

ऋषि तिवारी


नोएडा। यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्सास के नाइट सेंटर ऑफ जर्नलिज्म के सहयोग से आईएमएस नोएडा के छात्रों को अंतरराष्ट्रीय कोर्स का मौका मिला। संस्थान के छात्रों को एक महीने की ट्रेनिंग दी जाएगी जिसमें उन्हें फ्रीडम ऑफ एक्सप्रेशन, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस एंड इलेक्शन के तहत मीडिया और रिपोर्टिंग की विविध चुनौतियों और एआई तकनीक के उपयोग के बारे में बताया जाएगा। इस ऑनलाइन कोर्स में यूनेस्को के एक्सपर्ट अल्बर्टीना पीटरबर्ग, प्रतीक सिबल और तातिआना मौनी सहित यूनएडीपी से ओसामा अल्जेबर चार हफ्तों तक बतौर इंस्ट्रक्टर कोर्स को संचालित करेंगे।

आईएमएस के महानिदेशक प्रो.(डॉ.) विकास धवन ने कहा कि यह अन्तर्राष्ट्रीय कोर्स आम तौर पर पत्रकारों के लिए हैं, लेकिन हमारा प्रयास है कि हम अपने विद्यार्थियों को भी इनसे लाभान्वित कर पाएं। उन्होंने कहा कि छात्र-छात्राओं के लिए ग्लोबल नॉलेज के अनूठे अवसर खोजने और सुलभ कराने के लिए आईएमएस नोएडा प्रतिबद्ध है।

आईएमएस स्कूल ऑफ जर्नलिज्म के विभागाध्यक्ष डॉ. सचिन बत्रा ने बताया कि आईएमएस नोएडा के प्राध्यापकों और विद्यार्थियों को अंतर्राष्ट्रीय स्तर की ट्रेनिंग के लिए इस कोर्स का संचालन हो रहा है। इसी क्रम में अमेरिका की यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्सास के नाइट सेंटर ऑफ जर्नलिज्म के सहयोग से पहला मूक कोर्स स्वीकृत किया गया है। इस एक महीने के विशेष ऑनलाइन कोर्स, फ्रीडम ऑफ एक्सप्रेशन, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस एंड इलेक्शन के तहत मीडिया और रिपोर्टिंग की विविध चुनौतियों और एआई तकनीक के उपयोग के बारे में बताया जाएगा। इसमें यूनेस्को के एक्सपर्ट अल्बर्टीना पीटरबर्ग, प्रतीक सिबल और तातिआना मौनी सहित यूनएडीपी से ओसामा अल्जेबर चार हफ्ते के कोर्स को बतौर इंस्ट्रक्टर संचालित करेंगे। उन्होंने बताया कि पहले चरण में इसमें पत्रकारिता विभाग के प्राध्यापकों डॉ.राजीव प्रताप सिंह, आशा शर्मा, मोनू सिंह राजावत और ललितांक जैन सहित पत्रकारिता के लगभग दो दर्जन विद्यार्थियों ने अपना पंजीकरण कराया है। उन्होंने बताया कि आईएमएस नोएडा के डायरेक्टर जनरल प्रो.(डॉ.) विकास धवन और डीन एकेडमिक्स डॉ. नीलम सक्सेना के मार्गदर्शन में अन्तर्राष्ट्रीय कोर्स कराए जा रहे हैं

About Author

Contact to us