बिहार में भी कई फुड प्रोसेसिंग यूनिट खोले जाएंगे : चिराग

100 Views

अभिजीत पाण्डेय


पटना। केन्द्रीय मंत्री चिराग पासवान ने कहा कि बिहार में भी कई ऐसे प्रोसेसिंग यूनिट खोले जाएंगे। बिहार में जो उत्पादन होते हैं उनकी
पैकेजिंग हो।चाहे वह हाजीपुर का केला, मुजफ्फरपुर के लीची, मखाना, आम हो। बिहार में ही पैकेजिंग से किसानों को लाभ मिलेगा।

केन्द्रीय मंत्री चिराग पासवान केंद्रीय मंत्री बनने के बाद शनिवार को पहली बार पटना पहुंचने पर प्रेस से बात कर रहे थे।

लोजपा आर प्रमुख चिराग पासवान ने कहा कि, प्रधानमंत्री के द्वारा एक बड़ी जिम्मेदारी दी गई है। फूड एंड प्रोसेसिंग मंत्रालय की जिम्मेदारी दी गई है। उन्होंने कहा कि, हमारा देश एक कृषि प्रधान देश है। बिहार एक कृषि प्रधान राज्य है। उन्होंने कहा कि, अक्सर सुना होगा कि बिहार फर्स्ट, बिहारी फर्स्ट के माध्यम से हमने हमेशा कहा है कि बिहार में प्रोसेसिंग, यूनिट होने चाहिए, ताकि किसानों के हाथ में ज्यादा आमदनी आए और उनको फायदा हो। हमारा मंत्रालय किसानों के हित के लिए है और मेरी यही प्राथमिकता होगी कि हमारे काम से किसानों को बेहतर लाभ मिले।

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि, यह मेरे लिए यह सौभाग्य की बात है कि, प्रधानमंत्री ने हमें फूड एंड प्रोसेसिंग विभाग की जिम्मेदारी दी है। जिसके माध्यम से आने वाले दिनों में जिम्मेदारी देश भर की है, लेकिन आने वाले दिनों में बिहार में भी कई ऐसे प्रोसेसिंग यूनिट खोले जाएंगे। हाजीपुर का केला हो या मुजफ्फरपुर का लिच्ची, या मखाना हो आम हो, जो यहीं पर प्रोसेस्ड हो जाएं पैकिंग हो जाएं, तो ना सिर्फ उससे किसानों की आमदनी बढ़ेगी बल्कि राज्य का राजस्व भी बढ़ेगा। ऐसे में ये जो बड़ी जिम्मेदारी प्रधानमंत्री के द्वारा मुझे दी गई है उसका मैं पूरे इमानदारी और निष्ठा के साथ इसका पालन करुंगा।

नीट मामले को लेकर चिराग ने कहा कि, नीट का विषय गंभीर विषय है, सरकार का दायित्व है कि किसी बच्चे के साथ कोई अन्याय नहीं होना चाहिए। पीएम मोदी के निगरानी में इस मामले को देखा जा रहा, कई बच्चे री-एग्जाम के पक्ष में हैं कई नहीं है, इस मामले में बहुत सारे पक्ष हैं सबकी जांच हो रही है। ऐसे में विश्वास दिलाता हूं कि छात्रों के हित में फैसला लेंगे।

About Author

Contact to us