झिरकेश्वर मंदिर को पर्यटक स्थल बनाने का किया जाएगा प्रयास : डा. बनवारी लाल

jankmeee

58 Views

सुरेंद्र दुआ संवाददाता


नूंह। हरियाणा के सहकारिता मंत्री डा. बनवारी लाल ने सोमवार को फिरोजपुर-झिरका की अरावली की वादियों में स्थित झिरकेश्वर मंदिर में माथा टेक कर पूजा अर्चना की। इस अवसर पर सहकारिता मंत्री डा. बनवारी लाल ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि झिरकेश्वर मंदिर को पर्यटक स्थल में बनाने का प्रयास किया जाएगा। उन्होंने प्राचीन पांडवकालीन शिव मंदिर में प्रदेश की सुख शति की कामना की गई। उन्होंने कहा कि यह बहुत ही सुंदर स्थल है। पहाडिय़ों की अच्छी लुक है। सरकार निश्चित तौर पर इसको पर्यटक स्थल बनाने का प्रयास करेगी। हिमाचल जैसी यहां लुक मिलती है तथा यहां पूरी शांति मिलती है।

सहकारिता मंत्री ने कहा कि पूरा देश आजादी का अमृत महोत्सव मना रहा है। 75 साल की आजादी का जो सफर है। जिन – जिन योद्धाओं, किसानों, वैज्ञानिकों, मजदूरों ने योगदान किया है। उन सभी को याद किया गया है। उन्होंने कहा कि जिन शहीदों, स्वतंत्रता सेनानियों ने आजादी को पाने के लिए अपनी जान की कुर्बानी दी, त्याग दिया, उन सब को नमन करता हूं और श्रद्धांजलि देता हूं। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की हर घर तिरंगा अभियान की तारीफ करते हुए कहा कि देशभक्ति की भावना हर व्यक्ति में आई है।

हर घर, हर मोहल्ले में, वाहन पर, हर दफ्तर में सभी जगह तिरंगा दिखाई दे रहा है। सहकारिता मंत्री डा. बनवारी लाल ने कहा कि यह देश भक्ति की अच्छी सीख आने वाली पीढ़ी को मिल रही है। इन चीजों से देखकर जो स्कूली बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम किए, उन्होंने आने वाली पीढ़ी को ज्ञान दिया कि हमारे बुजुर्गों ने आजादी के लिए कष्ट झेले, बलिदान दिए, बच्चों में भी देशभक्ति की भावना पैदा होगी। लोग देश की आजादी एकता और अखंडता के लिए हर दिन तैयार रहेंगे। यही संदेश उनका है। उन्होंने कहा कि जो तिरंगा झंडा लोग लेकर गए हैं, उन्हें अपने घरों पर लगाएं और उनका सम्मान करें। इस अवसर पर एसडीएम रणबीर सिंह, भाजपा जिलााध्यक्ष नरेन्द्र पटेल, जाहिद बाई, मंदिर के प्रधान अनिल गोयल सहित अन्य गणमान्य लोगों व भाजपा कार्यकर्ता भी मौजूद रहे।

About Author

Contact to us