ऋषि तिवारी
गुरुग्राम। पर्यावरण संरक्षण विभाग भाजपा हरियाणा प्रमुख नवीन गोयल ने कहा कि राजनीति के क्षेत्र मेंं कदम रखते समय हर किसी के मन में सिर्फ समाज सेवा की भावना होनी चाहिए। यह क्षेत्र आमजन की सेवा करने का ही माध्यम है। यह बात उन्होंने वार्ड-23 से भाजयुमो प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य गगन गोयल, अखिल भारतीय अग्रवाल महिला सम्मेलन गुरुग्राम की जिला महामंत्री आशा गोयल की ओर से आयोजित मेरा वार्ड-मेरा परिवार कार्यक्रम में बोलते हुए कही।
नवीन गोयल ने कहा कि गुरुग्राम शहर में रहते हुए हमें अपने इस शहर के सुधार में ना केवल अपने विचार रखने चाहिए, बल्कि उसमें अपनी भागीदारी भी सुनिश्चित करनी चाहिए। समाज हम सबको मिलाकर बनता है। एक सभ्य समाज बनाने के साथ अपने वातावरण, पर्यावरण को भी सुधारने में समाज के हर व्यक्ति की भागीदारी हो, ऐसे प्रयास भी हम सबको करने हैं। उन्होंने समाज सेवा में जुटे गगन एवं आशा गोयल के कार्यों की भी सराहना की। कोविड में भी उन्होंने जन सेवा को जारी रखा।
भाजपा एनजीओ प्रकोष्ठ के प्रदेश सह-संयोजक डा. डीपी गोयल ने कहा कि राजनीति के क्षेत्र में एक सभ्य और मेहनती व्यक्ति का आना ही भविष्य के लिए अच्छा होता है। जिस सोच और जुनून के साथ हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी काम कर रहे हैं, उसी तरह का जुनून जमीन से जुड़े हर व्यक्ति में होना चाहिए। डाउन टू अर्थ रहकर काम करने वाले ही भविष्य में स्थापित हो पाते हैं। इस अवसर पर गगन गोयल ने कहा कि अपने वार्ड-23 का समग्र, सम्पूर्ण विकास करने का उद्देश्य लेकर ही उन्होंने समाज सेवा के लिए कदम बढ़ाया है। उन्हें उम्मीद है कि वार्ड के लोगों का इसी तरह से उन्हें प्यार और समर्थन मिलता रहेगा।
इस अवसर पर समाजसेवी एवं उद्योगपति जेएन मंगला, एडवोकेट अभय जैन, नरेश जैन, अशोक महेश्वरी, प्रमोद किट्टी, रामनिवास मंगला के दोनों पुत्र, वाईपी गोयल, दीपचंद आरडब्ल्यूए प्रधान, रोहिल्ला, राजकुमार राव, वीरेंद्र यादव, मुकेश गर्ग, नीरा जैन, लक्ष्मण पाहुजा, धर्मेंद्र बजाज, बाली पंडित, गजेंद्र गुप्ता बॉबी समेत समाज के अनेक अग्रणी व्यक्तियों की उपस्थित रही। सभी ने गगन एवं आशा गोयल के समाजसेवा के क्षेत्र में सक्रियता की सराहना की।