नोएडा में निकाली गई भगवान जगन्नाथ की रथयात्रा

94 Views

ऋषि तिवारी


नोएडा। सेक्टर 18 नोएडा में इस्कॉन मंदिर द्वारा रविवार को भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा भव्य तरीके से निकाली गई है और यात्रा में शामिल होने के लिए शहर भर के सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालु उमड़े है। रथ यात्रा को लेकर नोएडा पुलिस की तरफ से व्यापक इंतजाम किए गए थे। हाल में हुए हाथरस मामले को देखते हुए पुलिस अलर्ट नजर आ रही थी। वहीं, उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष बिमला बाथम और लाल बहादुर शास्त्री गन्ना विकास बोर्ड के अध्यक्ष नवाब सिंह नागर भी भगवान जगन्नाथ के दर्शन-पूजन करने पहुंचे। इस दौरान उन्होंने भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा में शामिल हुए सभी भक्तों को शुभकामनाएं भी दी।
रथ यात्रा में शामिल श्रद्धालु बैंड-बाजे और डीजे की मधुर धुन पर भगवान की भक्ति में लीन होकर झूमते-नाचते हुए चल रहे थे। शहर के विभिन्न स्थानों पर पुष्प वर्षा कर रथ यात्रा का भव्य स्वागत भी किया गया। शहर का पूरा माहौल भगवान श्री जगन्नाथ में लीन नजर आया। श्री जगन्नाथ रथ यात्रा आयोजकों के द्वारा महाभोग भी तैयार किया गया था।

रथ यात्रा की शुरूआत में भगवान को चढ़ाए गए 56 भोग
रथ यात्रा की शुरूआत होने से पहले भगवान श्री जगन्नाथ को भक्तों द्वारा 56 भोग का प्रसाद चढ़ाया गया। जिसमें विभिन्न प्रकार के देशी और विदेशी व्यंजन शामिल थे। रथयात्रा के लिए इस्कॉन के ही इंजीनियर भक्तों द्वारा लगभग 40 फीट लंबा और 30 फीट ऊंचे रथ का निर्माण किया गया था। रथ को विभिन्न प्रकार के फूलों, मालाओं, पत्तियों, गुब्बारों और रंगीन रिबन आदि से सजाया गया था।

पुरुष और महिला भक्त लगातार खींच रहे थे रस्सी
रथ यात्रा के दौरान एक तरफ पुरुष और दूसरी तरफ महिला भक्तों द्वारा लगातार रस्सी खींची जा रही थी। यात्रा में शामिल होने के लिए श्रद्धालुओं में गजब का उत्साह देखा गया। रविवार को शहर में भीषण गर्मी नजर आ रही थी। लेकिन, सुबह से ही भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा में शामिल होने के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़नी शुरू हो गई। पसीने में तरबतर होने के बाद भी श्रद्धालु भगवान के भजनों पर जमकर झूम रहे थे। महिलाओं में भी जोश की किसी प्रकार से कमी नजर नहीं आ रही थी।

मकानों की छतों पर भी नजर आए भक्त
शहर में भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा जहां से भी निकली, भक्तों का हुजूम उमड़ पड़ा। यात्रा में शामिल श्रद्धालुओं के साथ लोगों ने अपने मकानों की छतों पर चढ़कर भगवान जगन्नाथ के दर्शन किए। इस दौरान कुछ भक्तों ने पुष्प वर्षा कर श्रद्धालुओं का जोरदार स्वागत भी किया। यह रथ यात्रा अट्टा मार्केट, सब मॉल, डीएम चौक, सेक्टर 20, 21, 25, 26 चौक और एडोब होते हुए इस्कॉन मंदिर पर जाकर समाप्त हुई।

ग्रेनो में भी निकाली गई भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा
ग्रेटर नोएडा में भी विभिन्न स्थानों पर भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा निकाली गई। इस दौरान जेवर विधायक ठाकुर धीरेंद्र सिंह भी भगवान जगन्नाथ के दर्शन-पूजन करने पहुंचे। इस दौरान वहां मौजूद भक्तों को उन्होंने भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा में शामिल हुए भक्तों को शुभकामनाएं भी दी।

जगन्नाथ मंदिर से भी निकाली गई रथ यात्रा
सेक्टर 121 स्थित जगन्नाथ मंदिर से भी भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा निकाली गई। रथ यात्रा में शामिल होने के लिए सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी। इस मंदिर की भी काफी ज्यादा मान्यता है। जिसके चलते सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालु यहां आते हैं।

About Author

Contact to us