सूरजपुर जिला न्यायालय में वकीलों की हड़ताल

69 Views

ऋषि तिवारी


नोएडा। सूरजपुर स्थित जिला न्यायालय में गुरुवार को वकीलों ने हड़ताल की है, वकीलों का कहना है कि मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट बबीता पाठक ने एक वकील के साथ दुर्व्यवहार किया है और इस बात से नाराज बार एसोसिएशन की मांग है कि मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट बबीता पाठक अपने व्यवहार में सुधार करें व समय पर कोर्ट में मौजूद रहे। इसके अलावा वकीलों के साथ सम्मानजनक व्यवहार सुनिश्चित किया जाए। जिससे न्यायिक प्रणाली में लोगों का विश्वास और अनुशासन बना रहे।

गौतमबुद्ध नगर जनपद दीवानी और फौजदारी बार एसोसिएशन के अध्यक्ष एडवोकेट उमेश भाटी ने बताया कि 3 जुलाई को बलजीत नागर ने वकीलों के सदन के सामने मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट बबीता पाठक द्वारा किए गए दुर्व्यवहार की जानकारी दी थी। इस घटना के चलते वकीलों को काफी ज्यादा दुख पहुंचा है। वकीलों की मांग है कि इस पर सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए। वकीलों की मांग को ध्यान में रखते हुए प्रशासनिक स्तर पर जल्द से जल्द समाधान किया जाए।

About Author

Contact to us