ऋषि तिवारी
नोएडा। जलवायु विहार लाफ्टर योगा क्लब सेक्टर 21 नोएडा के आठ सदस्य ने गेल प्रशिक्षण संस्था, नोएडा में एक हँसी सत्र का आयोजन किया गया। कर्मचारियों के अलावा प्रभारी अधिकारी संजय अग्रवाल भी शामिल हुए। हर कोई खूब हंस रहा था और हास्य योग के बारे में जानकर खुश था।
उन्होंने अपने स्टाफ के लिए प्रतिदिन 15 मिनट के योग के अलावा अगले बैचों के लिए भी हास्य योग सत्र आयोजित करने की इच्छा व्यक्त की। कुछ प्रतिभागियों ने सत्र को अपनी आवासीय कॉलोनियों में आयोजित करने में भी रुचि व्यक्त की। गेल प्रशिक्षण संस्था में हास्य योग सत्र एक बहुत ही सकारात्मक ख़ुशी के साथ संपन्न हुआ।