November 17, 2025

छेड़छाड़ के विरोध में किसान सभा का ग्रैनो प्राधिकरण पर जोरदार प्रदर्शन

pradhikaran sambha

188 Views

ऋषि तिवारी


ग्रेटर नोएडा। गांव इटेडा के खसरा नंबर- 435 की पुश्तैनी आबादी में प्राधिकरण द्वारा की गई तोड़फोड़ व किसान एमपी यादव व उसके परिवार पर प्राधिकरण के सुरक्षा कर्मियों द्वारा मारपीट व जानलेवा हमले की घटना के विरोध में आज अखिल भारतीय किसान सभा गौतम बुध नगर के कार्यकर्ताओं और क्षेत्र के किसानों ने एकजुट होकर ग्रैनो प्राधिकरण कार्यालय के समक्ष जोरदार प्रदर्शन कर ज्ञापन दिया।
उपरोक्त पर किसान सभा के नेतृत्व के साथ प्रशासनिक व प्राधिकरण के उच्च अधिकारियों ने वार्ता किया जिसमें प्राधिकरण के अधिकारियों ने कल इटेडा गांव में हुई घटना पर खेद व्यक्त किया और किसानों को आश्वस्त किया कि इस तरह की घटना की पुनरावृत्ति फिर नहीं होगी और किसान सभा के साथ बनी सहमतियों को यथाशीघ्र लागू किया जाएगा।

प्रदर्शन का नेतृत्व जगबीर नंबरदार, अजी पाल भाटी, सतीश यादव, वीर सिंह नेताजी, यतेंद्र मैनेजर, प्रशांत भाटी, संदीप भाटी, सुले यादव, सुरेश यादव, एमपी यादव, पप्पू ठेकेदार, अजब सिंह नेताजी, निशांत रावल, अमित नागर, सुशील कुमार, नरेश नागर, दुष्यंत सेन, अभय भाटी, मनोज प्रधान, महेश प्रजापति, सुंदर सिंह, बाबा संतराम, गवरी मुखिया, तिलक देवी, जोगेंद्री देवी, नीरू लोहिया, रीना भाटी आदि ने किया।

About Author

Contact to us