तिहाड़ से रिहाई के बाद भाजपा पर बरसे केजरीवाल

21 Views

ऋषि तिवारी


नई दिल्ली। सीएम अरविंद केजरीवाल तिहाड़ जेल से रिहा होते ही बाहर आने के बाद उन्होंने आप पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा है कि लाखों लोगों ने मेरे लिए दुआ की थी, उन लोगों की दुआओं की वजह से आज मै बाहर आया हूं और बहोत से लोगों को लगा कि केजरीवाल जेल में रखकर उनका हौसला टूंट जाएंगा लेकिन मेंरा हौसला और मेरी ताक 100 गुना ज्यादा हो गई है।

देश विरोधी ताकतों के खिलाफ लड़ता रहूंगा : केजरीवाल
सीएम केजरीवाल ने भाजपा पर तंज कसते हुए कहा है कि मैं जेल से बाहर आया हूं और मेरे हौंसले सौ गुना ज्यादा बढ़ गए हैं। मेरी ताकत सौगुना ज्यादा बढ़ गई है। इनकी जेल की मोटी-मोटी दीवारें, इनकी जेल की सलाखें केजरीवाल के हौंसले को कमजोर नहीं कर सकती। मैं भगवान से प्रार्थना करता हूं जैसे आजतक ऊपर वाले ने मुझे रास्ता दिखाया और ताकत दी, वैसे ही भगवान रास्ता दिखाता रहे। देश की सेवा करता रहूं। जितनी राष्ट्रविरोधी ताकतें देश के विकास को रोक रही हैं। देश को बांटने का काम कर रही हैं। जो देश को अंदर से कमजोर कर रही हैं जिंदगी भर इनके खिलाफ लड़ा हूं और आगे भी लड़ता रहूंगा।

मेरे एक-एक पल देश को समर्पित : केजरीवाल
इसके साथ ही उन्होंने आगे कहा है कि मेरा जीवन देश के लिए समर्पित है. मेरी जिंदगी का एक-एक पल, मेरे शरीर का एक-एक कतरा, खून का एक-एक कतरा देश के लिए समर्पित है. मैंने जिंदगी में बहुत संघर्ष किया है। बहुत बड़े-बड़े संघर्ष किए। जिंदगी में मुसीबतें झेली हैं। लेकिन हर कदम पर भगवान ने मेरा साथ दिया है। ऊपर वाले ने मेरा साथ दिया। क्योंकि मैं सच्चा था, मैं सही था। इसलिए भगवान ने मेरा साथ दिया। इन लोगों ने मुझे जेल में डाल दिया। इन लोगों को लगा कि केजरीवाल को जेल में डाल देंगे तो उसको हौंसले टूट जाएंगे

जेल के ताले टूट गए, केजरीवाल छूट गए : मनीष सिसोदिया
केजरीवाल का स्वागत करने के लिए पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान और दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया समेत आम आदमी पार्टी के सैकड़ों कार्यकर्ता और वरिष्ठ पार्टी नेता जेल के बाहर इंतजार कर रहे थे। बारिश में भीगते हुए भगवंत मान और मनीष सिसोदिया ने एक ट्रक के ऊपर से केजरीवाल के समर्थन में नारे लगाते हुए कहा कि जेल के ताले टूट गए, केजरीवाल छूट गए, भ्रष्टाचार का एक ही काल, केजरीवाल, केजरीवाल जैसे नारे हवा में गूंज रहे थे। रिहाई के बाद केजरीवाल ने तेज बारिश के बीच कार्यकर्ताओं को संबोधित किया है।

कोर्ट ने केजरीवाल की जमानत के लिए वहीं शर्तें लगाई हैं, जो ईडी केस में बेल देते वक्त लगाईं थीं। केजरीवाल को इन शर्तों का पालन करना होगा।

  •  जेल से बाहर आने के बाद केजरीवाल किसी भी फाइल पर दस्तखत नहीं कर पाएंगे। जब तक ऐसा करना जरूरी ना हो।
  •  केजरीवाल के दफ्तर जाने पर भी पाबंदी रहेगी। वे ना तो मुख्यमंत्री कार्यालय और ना सचिवालय जा सकेंगे।
  •  इस मामले में केजरीवाल कोई बयान या टिप्पणी भी नहीं कर सकते हैं।
  •  किसी भी गवाह से किसी तरह की बातचीत नहीं कर सकते हैं।
  •  इस केस से जुड़ी किसी भी आधिकारिक फाइल को नहीं मंगा सकते हैं। ना देख सकते हैं।
  •  जरूरत पड़ने पर ट्रायल कोर्ट में पेश होंगे और जांच में सहयोग करेंगे।
  •  10 लाख का बेड बॉन्ड भरना होगा।

About Author

Contact to us