Kavyanjali: केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने किया काव्यांजलि का विमोचन

56 Views

ऋषि तिवारी


नोएडा। काव्यांजलि की कुछ कविताओं का वाचन करते हुए स्मृति ईरानी ने अर्पित मिश्रा के अद्भुत लेखन की प्रशंसा की उन्होंने अपने उद्बोधन में काव्यांजलि की कविताओं को आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अर्पित करते हुए कहा कि मोदी के नेतृत्व में आज देश की अनेक समस्याओं का समाधान हुआ है, धारा 370 को हटाना हो अथवा महिला आरक्षण बिल पास करना हो ये सभी इसी कार्यकाल में संभव हुआ।

स्मृति ईरानी ने कहा कि एक तरफ जहां देश की जनता ने मोदी को चुना तो वहीं दूसरी तरफ प्रभु श्री राम ने भी रामसेवक मोदी को 500 वर्षों से प्रतीक्षारत रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के लिए चुना। पूरा सभागार जय जय श्री राम और हर हर महादेव के नारों से गुंजायमान हो उठा।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए गौतम बुद्ध नगर के सांसद महेश शर्मा ने कहां कि अर्पित मिश्रा द्वारा राष्ट्र धर्म एवं महान विभूतियों पर रचित काव्यांजलि निश्चित ही युवाओं की प्रेरणा स्त्रोत बनेगी, उन्होंने कहा की शब्दों को वर्णमाला में प्रयोग कर काव्य के रूप में प्रस्तुत करने की अद्भुत कला के धनी अर्पित निश्चित ही काव्यांजलि के लिए बधाई के पात्र हैं।

कार्यक्रम में डीएमई कॉलेज के चेयरमैन विनय साहनी, साहनी, भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता गोपाल कृष्ण अग्रवाल, डॉ शशि पांडे, डिंपल आनंद, संजय बाली, शिवांश श्रीवास्तव,रवि भदोरिया, रामनिवास यादव,जितेंद्र तोमर,रविकांत मिश्रा, गिरीश मिश्रा, ममता शर्मा,सत्यम सिंह, साधना शर्मा, दीपक ठाकुर,कौशल यादव, प्रवीण चौहान,मयंक सिंह, हरिओम दुबे,सुयश पांडे,प्रगति, रजा यादव,मोनू जोगी, कपिल धारीवाल, उत्कर्ष मिश्रा, आकाश चौहान,अशोक राय, नमिता चौबे, उषा जी रमन प्रकाश, ज्योत्सना सिंह, डीके सिंह इत्यादि उपस्थित रहे।

About Author

Contact to us