April 30, 2025

Kailash Hospital Robot Technology: अब कैलाश अस्पताल रोबोटिक तकनीक से होगा इलाज

Kailash Hospital Robot Technology

107 Views

ऋषि तिवारी


नोएडा। यूपी के नोएडा शहर में स्थित कैलाश अस्पताल समूह के नाम एक और उपलब्धि जोड़ ली है। जो कि जोड़ों के दर्द से परेशान लोगों के लिए नोएडा स्थित कैलाश अस्पताल एक बड़ी राहत लेकर आ गया है। नोएडा के कैलाश अस्पताल में जोड़ों प्रत्यारोपण सर्जरी के क्षेत्र में एक नया अध्याय जुड़ चुका है।

जोड़ों प्रत्यारोपण रोबोट तकनीक का शुभारंभ
सेक्टर 71 स्थित कैलाश हॉस्पिटल एंड न्यूरो इंस्टीट्यूट में शनिवार को अत्यधिक स्वचालित जोड़ों प्रत्यारोपण रोबोट तकनीक का शुभारंभ किया गया । देश के जाने-माने हड्डी रोग विशेषज्ञ तथा एम्स नई दिल्ली के पूर्व निदेशक पद्मश्री प्रोफेसर डॉक्टर पी के दबे ने इस नई स्वचालित मशीन का विधिवत उद्घाटन किया। इस अवसर पर प्रख्यात हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉक्टर सुशील शर्मा तथा डॉक्टर अनुज जैन ने मीडिया को बताया कि यह मशीन जोड़ प्रत्यारोपण सर्जरी के क्षेत्र में एक नई क्रांति है। इस मशीन द्वारा किए गए ऑपरेशन तथा सर्जरी की सफलता की दर 97 फ़ीसदी है। उन्होंने बताया कि रोबोटिक प्रत्यारोपण द्वारा बदले गए जोड़ों का स्थाई दर 30 से 35 वर्षों तक का होता है।

कई चिकित्सक मौजूद
बता दे कि इस अवसर पर कैलाश अस्पताल समूह के डायरेक्टर डॉक्टर श्रीकांत शर्मा तथा डॉक्टर पल्लवी शर्मा ने सभी आए हुए अतिथियों तथा मीडिया का आभार जताया। इस अवसर पर कैलाश अस्पताल समूह के प्रबंध निदेशक डॉक्टर कार्तिक शर्मा, चिकित्सा निदेशक डॉ रितु वोहरा, निदेशक क्रिटिकल केयर डॉक्टर अनिल गुरनानी, सूडान गणराज्य की दूतावास से मिशन अधिकारी डॉक्टर कुलोंग मेनूतिल विजांग तथा माइकल सारी लोंगवा के अलावा चिकित्सा अधीक्षक लेफ्टिनेंट जनरल डॉक्टर राजेश पाराशर भी मौजूद थे।

About Author

Contact to us