तीन अलग -अलग मामले का जमुई पुलिस ने किया पर्दाफाश

loot kee ghatana
34 Views

मो. अंजुम आलम, हिन्द प्रभात समाचार


जमुई। सिमुलतला थाना क्षेत्र के लाहावन गांव के पास 9 अगस्त को माइक्रो फाइनेंस कंपनी के कर्मचारी से अपराधियों द्वारा 54,120 रुपए, मोटरसाइकिल और टैब लूट की घटना को अंजाम दी गई थी। उसके बाद 21 अगस्त को लाहावन गांव के पास ही तीन अपराधियों के द्वारा एक दूधवाले से बाइक और मोबाइल की छिनतई कर गोलीबारी की गई थी। जिससे दूध बेचने वाला घायल हो गया था। इस मामले में सिमुलतला थाने में मामला दर्ज कराया गया था। प्रेस वार्ता कर एसपी डॉक्टर शौर्य सुमन ने बताया कि उनके निर्देश पर झाझा एसडीपीओ के नेतृत्व में एक टीम गठित की गई और वैज्ञानिक अनुसंधान के तहत मामले का पर्दाफाश किया गया।

पुलिस की टीम द्वारा छापेमारी कर मुंगेर जिले के भंडार गांव निवासी अमन कुमार और झारखंड के देवघर जिले के सरमा गांव निवासी धर्मेन्द्र कुमार रवानी को गिरफ्तार किया गया। जिसके निशानदेही पर दोनों लूटी गई मोटरसाइकिल और मोबाइल फोन बरामद किया गया। साथ ही लूट का मोबाइल और बाइक खरीदने वाले रौशन कुमार, सिदजनु कुमार और शिवम कुमार को गिरफ्तार किया गया जबकि मामले में फरार चल रहे चार अपराधीयों को जल्द ही गिरफ्तारी की जाएगी।

वहीं दूसरी घटना चंद्रमंडी थाना अंतर्गत कब्रिस्तान के पास की है। जहां से भी माइक्रो फाइनेंस के कर्मी से अपराधियों के द्वारा 81,422 रुपया टैब, एवम मोबाइल लूट ली गई थी। इस कांड को लेकर DIU की टीम एवम पुलिस की टीम के अथक प्रयास से छेदी दास उर्फ राज कुमार दास की गिरफ्तारी हुईं है, अन्य अपराधियों की तलाश जारी है।

तीसरी घटना पत्रकार हत्याकांड से जुड़ी है ।जिसमे जमुई एसपी डॉक्टर शौर्य सुमन ने जानकारी दी है की इस हत्याकांड का मुख्य अभियुक्त पंकज यादव और सरफराज अंसारी पुलिस दवाब के कारण न्यायालय में आत्मसमर्पण कर चुका है। जबकि योगेंद्र यादव, बीरबल यादव,मुनेश्वर यादव और अजय यादव को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।

About Author

Contact to us