March 16, 2025

किराएदारों के वेरिफिकेशन करने वाले एक गिरोह गिरफ्तार

kiryedaro

98 Views

ऋषि तिवारी


नोएडा। थाना एक्सप्रेस वे नोएडा पुलिस ने फर्जी दस्तावेजों के आधार पर लोटस जिंग सोसाइटी में घरेलू सहायकों, मेड और किराएदारों के वेरिफिकेशन करने वाले एक गिरोह का खुलासा करते हुए तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उनके पास से वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कार्यालय की मुहरें, फार्म, कंप्यूटर व अन्य सामग्री भी बरामद की है। वर्तमान में जिले में गौतमबुद्ध नगर पुलिस कमिश्नरेट सिस्टम लागू है जबकि यह गिरोह वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कार्यालय की मुहर दे रहा था। जिसके चलते दुकानदारों तक पुलिस पहुंच गई।

डीसीपी रामबदन सिंह ने वीरवार को थाना एक्सप्रेस वे पुलिस ने फर्जी दस्तावेज और प्रभारी वेरीफिकेशन सैल, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कार्यालय फर्जी मुहर व फर्जी हस्ताक्षर कर घरेलू सहायक व किरायेदारों का पुलिस सत्यापन करने वाले तीन लोगों दोस्तपुर मंगरौली गांव निवासी रजनीश सिंह चौहान, राहुल चौहान व अमित कुमार को गिरफ्तार किया है।

तीनों की फोटो कॉपी व अन्य समान की दुकाने है। उनके कब्जे से 3 लैपटॉप, 6 वेरीफिकेशन फार्म की छायाप्रति, 2 वेरीफिकेशन फार्म भरे हुये, एक रबर की मोहर (प्रभारी वैरिफिकेशन सैल वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कार्यालय जनपद गौतमबुद्धनगर, 2 स्टैम्प पैड नीली स्याही, 32 खाली फार्म पेपर व 2 मोबाइल फोन बरामद हुए हैं। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि लोटस जिंग सोसाइटी सेक्टर-168 नोएडा में काम करने वाली मैड/किरायेदारों के सत्यपान का काम करते हैं। इनके पास पूर्व से पुलिस की फर्जी मुहर लगे कागज व 50 रुपये बैंक के चालान रसीद की प्रति है। जिस रसीद को एडिट करके फर्जी कूटरचित दस्तावेज तैयार कर फर्जी पुलिस सत्यापन करते हैं।

About Author

Contact to us